‘Rahul Soros एक हैं’ का नारा, गद्दार होने का आरोप: BJP बोली- देश को अस्थिर करने वाली ताकतों से मिले हैं राहुल गांधी

0
  • कांग्रेस के ‘अदाणी-मोदी एक हैं’ नारे पर भाजपा ने जवाब में…

BJP attacks Rahul Gandhi: अदाणी मामले में कांग्रेस की जेपीसी जांच की मांग के बीच गुरुवार को भाजपा ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर तितरफा हमला बोला। भाजपा ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारत विरोधी शक्तियों के साथ मिलकर देश को अस्थिर करने और विकास को बाधित करने के प्रयास में शामिल हैं। समय-समय पर भारत विरोधी अमरीकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर ऐसे मामले सामने लाए जाते हैं जिससे देश के प्रशासन, अर्थव्यवस्था और सामाजिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचे। ऐसे मामलों को राहुल मुद्दा बनाते हैं वे नहीं चाहते कि देश आगे बढ़े। कांग्रेस के ‘अदाणी-मोदी एक हैं’ नारे के जवाब में भाजपा ने ‘राहुल-सोरोस एक हैं’ का नारा दिया। भाजपा प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने राहुल पर सबसे तीखा हमला बोलते हुए यहां तक कहा कि उन्हें ‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा गद्दार कहने में कोई हिचक नहीं है।’

पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस व कुछ अमरीकी एजेंसियों और समाचार पोर्टल ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) के त्रिकोण का एक कोण हैं, जिसका उद्देश्य भारत को अस्थिर करना है। पत्रकार वार्ता में पात्रा ने कहा कि सोरोस की संस्था ‘ओपन सोसायटी फाउंडेशन’ ओसीसीआरपी को फंड देती है जिससे वे सोरोस का एजेंडा पूरा करने वाले मामले सामने लाते हैं। पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल वही काम करते हैं जो ओसीसीआरपी और सोरोस चाहता है। राहुल-सोरोस एक हैं, दो बदन एक जान हैं। दोनों भारत का अहित और अमंगल चाहते हैं।

यों साबित किया सोरोस-ओसीसीआरपी-राहुल का कनेक्शन

  • सोरोस के फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सलील शेट्टी भारत जोड़ा यात्रा में शामिल हुए।
  • ओसीसीआरपी के सदस्य और भारत विरोधी पत्रकार मुसफिकुल फजल अंसारे से राहुल की मुलाकातें।
  • यूएपीए मामले में जेल में बंद शरजील इमाम को चीन से लाकर धन देने के के आरोपी औरे ओसीसीआरपी सदस्य आनंद मंगले की राहुल से मुलाकातें।

सुधांशु त्रिवेदी का सवाल: सत्र से पहले ही पेगासस, हिंडनबर्ग, रिश्वतखोरी, मामले क्यों?

भाजपा ने राज्यसभा और लोकसभा में भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला। राज्यसभा में भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने फ्रेंच अखबार ‘मीडिया पार्ट’ के हवाले से कहा कि ओसीसीआरपी को सोरोस की संस्था से फंडिंग होती है। त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि पेगासस, हिंडनबर्ग, बीबीसी डाॅक्यूमेंट्री या अदाणी पर अमरीका में अभियोग जैसे मामले संसद सत्र शुरू होने से ठीक पहले ही क्यों आती हैं। अदाणी समूह का नाम लेते ही सदन में विपक्ष ने हंगामा किया और कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर विदेशी संगठनों से मिलकर अस्थिरता फैलाने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछे तो कांग्रेस सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और वैल में आकर नारेबाजी करने लगे।

कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, स्पीकर को लिखा पत्र

विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में अदाणी मामले में गुरुवार को भी प्रदर्शन किया। उन्होंने जैकेट पहनी जिस पर लिखा था ‘मोदी अदाणी एक हैं, अदाणी सुरक्षित हैं।’ राहुल ने कहा कि मोदी अदाणी की जांच नहीं करवा सकते। उधर, संबित पात्रा के राहुल पर आरोपों को लेकर कांग्रेस सांसद मणिक्कम टेगाेर ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि नेता प्रतिपक्ष के बारे में एक सांसद की इस तरह की टिप्पणियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *