विपक्ष के हंगामे पर भड़के राज्यसभा सभापति धनखड़…किसानों के मुद्दे पर एक भी नोटिस नहीं, घड़ियाली आंसू बंद कीजिए
नई दिल्ली। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान हंगामा किए जाने पर सभापति जगदीप धनखड़ विपक्षी दलों पर भड़क गए। किसानों के मुद्दों पर विपक्ष के नारेबाजी करने पर धनखड़ बोले,नारेबाजी और घड़ियाली आंसू बहाने से किसानों का हित पूरा नहीं होगा। आप समाधान नहीं चाहते। किसान आपकी आखिरी प्राथमिकता हैं।
धनखड़ ने कहा, पिछले सप्ताह हंगामे के कारण कोई कामकाज नहीं हो सका और अफसोस है कि एक भी नोटिस किसानों के मुद्दे पर नहीं दिया गया था। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजवाला ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को लेकर नियम267 के तहत बुधवार को कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया था, जिसे सभापति ने अस्वीकार कर दिया। इस पर कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया।
इसी दौरान जयशम रमेश ने सभापति की ओर से कपास के एक कार्यक्रम में किसानों को लेकर दिए गए भाषण का जिक्र किया और कहा कि वह वही कह रहे हैं, जो कांग्रेस पिछले दस साल से कह रही है।
इस पर सभापति भड़क गए और कहा, किसानों की समस्या का समाधान घड़ियाली आंसुओं को बहाने से नहीं होगा। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा है।