संभल हिंसा : उपद्रवियों के सामने आए चेहरे, नुकसान की होगी वसूली
- पोस्टर में दिखने वाले चेहरों की पहचान ड्रोन कैमरों, वीडियो व सीसीटीवी फुटेज की मदद से बवाल करने वालों में हुई, कल शाम चार बजे तक इंटरनेट बंद
संभल। शहर को हिंसा की आग में झोंकने वाले 100 से ज्यादा उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस ने उनके पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर दिए। उपद्रवियों से ही हिंसा में हुए नुकसान की वसूली भी की जाएगी। पुलिस ने ड्रोन कैमरों, वीडियो व सीसीटीवी फुटेज की मदद से जामा मस्जिद के बाहर, नखासा और हिंदूपुरा खेड़ा क्षेत्र में बवाल करने वालों को चिह्नित किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों के पोस्टर शहर के चौराहों पर भी लगाए जाएंगे। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए बुधवार को ताबड़तोड़ दबिश दी। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि संभल में स्थिति अब सामान्य है।
प्रशासन लगातार लोगों के संपर्क में है और विश्वास बहाली के प्रयासों में जुटा है। जहां हिंसा की घटनाएं हुईं, वहां सावधानी बरतते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। इंटरनेट बहाली पर तनाव कम होने के आधार पर फैसला किया जाएगा। हालांकि, रविवार से बंद संभल तहसील की इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार शाम तक बंद रहेंगी।
संभल के एसपी केके विश्नोई ने कहा,किसी भी निर्दोष को डरने को जरूरत नहीं है, पर उपद्रवियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। एसपी ने लोगों से उपद्रवियों की सूचना देने की भी अपील की। उन्होंने कहा, सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और इनाम भी दिया जाएगा। प्रशासन का मानना है कि पोस्टर जारी होने के बाद उपद्रवियों को पकड़ने में आसानी होगी। शहर में तनावपूर्ण शांति के बीच एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी मुनिरज जी और एसपी विश्नोई ने फोर्स के साथ हिंसा बाले क्षेत्र में दौरा कर दुकानदारों से सामान्य दिनों की तरह कामकाज और व्यापार करने की अपील की। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बवाल में हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से ही करने के आदेश दिए हैं। नुकसान के आकलन के लिए कई टीमें गठित की गई हैं जो काम में जुटी हैं।
संभल: उपद्रवियों की तस्वीरें सार्वजनिक करेगा प्रशासन
नकाबपोशों की पहचान चुनौती
शहर में उपद्रव तीन स्थानों पर हुआ। इन तीनों ही स्थानों पर तमाम उपद्रवी ऐसे थे, जिन्होंने मास्क लगाकर या अन्य तरीके से चेहरे ढंककर पथराव और फायरिंग की। ऐसे उपद्रवियों की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। एसपी ने कहा, गिरफ्तार किए जाने वाले उपद्रवियों की मदद से नकाबपोशों की पहचान निकलवाई जा रही है। पोस्टर जारी होने के बाद अन्य लोग भी उपद्रवियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
27 गिरफ्तार, तीन महिलाएं व तीन नाबालिग…
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 27 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें तीन महिलाएं व तीन नाबालिग हैं। नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।