कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी, जम्मू संभाग में बारिश, कई रोड बंद

0
  • गुलमर्ग, सोनमर्ग सहित घाटी के पर्वतीय इलाकों में पारा लुढ़का


जम्मू-कश्मीर में मौसम ने शनिवार को फिर करवट ली है। कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व कुछ मैदानी इलाकों में बुंदाबांदी हुई है। गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। घाटी में बर्फबारी से जम्मू में भी ठंड बढ़ गई है। गुरेज-बांदीपोरा व सिंथन टॉप रोड पर यातायात बंद कर दिया गया है। जम्मू संभाग के अधिकतर जिलों में दिनभर बादल छाए रहे। किश्तवाड़, जम्मू, आरएसपुरा और रियासी में कई जगह बूंदाबांदी हुई। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में पर्यटन स्थल सोनमर्ग और स्कीइंग सिसोर्ट गुलमर्ग के पर्बतोय इलाकों में दोपहर को बर्फबारी हुई। सीमांत जिले कुपवाड़ा के साधना टॉप, श्रीनगर-लेह हाईवे पर जोजिला पास के अलावा जेड गली, राजदान पास के अलावा कुछ अन्य इलाकों में भी हल्की बर्फ पड़ी।

वहीं किश्तवाड़-अनंतनाग मार्ग पर सिंथन टॉप के ऊंचे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। किश्तवाड़ जिले में सिंथन टॉप पर बर्फबारी से कश्मीर जाने वाले मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। शहर के ऊपरी पहाड़ों पर भी बर्फबारी हो रही है।

आज दोपहर तक छाए रहेंगे बादल, बूंदाबांदी भी होगी
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम बदला है। रविवार को दोपहर तक बर्फबारी और बूंदाबांदी रहेगी। इसके नाद शाम से मौसम में कुछ बदलाव होगा। रात का तापमान दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है। महीने के अंत तक मौसम शुष्क रहेगा। एक दिसंबर को फिर वारिश/बर्फबारी हो सकती है। दो से पांच दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा।

कहां कितना तापमान…
श्रीनगर सहित कश्मीर के ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रहा। जहां पिछली रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात थी। श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री, काजीगुंड में 0.8 डिग्री, पहलगरम में 3.2 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस 0.5 डिग्री और कुपवाड़ा में 2.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

बर्फबारी से पर्यटकों संग कारोबारियों के चेहरे खिले
बर्फबारी से पर्यटकों के साथ ही पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। गुलमर्ग में ऊपरी क्षेत्र अफरवट बर्फ को सफेद चादर से ढक गया है। यहां बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने दिनभर खूब आनंद लिया। स्थानीय लोगों में अच्छे रोजगार की उम्मीद जगी है। श्रीनगर के टूर अंपरेटर गुलाम मुस्तफा ने कहा, उनका एक ग्रुप पंजाब से कश्मीर घूमने आया है, जिन्हें गुलमर्ण भेजा है। यहां नवंबर में ही करीब तीन बार बर्फबारी हो चुको है। बर्फबाद के चलते उन्हें बुकिंग के लिए कॉल्स आने हा रू हो गए हैं। गुलमर्ग के गाइड मोहम्मद सुभान ने कहा, बर्फबारी होने पर पर्यटक यहां का रुख करने लगे हैं। उम्पीद हि कारोबार बढ़ने से सीजन अच्छा रहेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *