Waqf Bill : विपक्ष ने कहा, और मिले वक्त, पाल बोले-रिपोर्ट तैयार
- जेपीसी की छह घंटे बैठक, विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार कर रहो संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी ) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने गुरुवार को कहा कि रिपोर्ट तैयार है और इस पर सभी सदस्यों के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि, समिति में शामिल विषक्षी सदस्यों ने समिति का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को और कहा कि उन्हें मसौदा कानून में बदलाबों का अध्ययन करने के लिए और समय चाहिए।
समिति ने गुरुवार को करीब छह घंटे तक बैठक की। समिति की बैठक में अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य जगदंबिका पाल ने कहा कि समिति की यह आखिरी बैठक होगी और एक मसौदा रिपोर्ट जल्द ही सदस्यों को वितरित की जाएगी। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताया और नारेबाजी की।
उनमें से कुछ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को फोन किया और मामले में उनसे हस्तक्षेप की मांग की। बैठक के बाद पाल ने कहा, हमारी रिपोर्ट तैयार है। हमारा प्रयास होगा कि सबकी सहमति हो तथा कोई असहमति नोट नहीं दे। पाल ने कहा कि समिति ने सभी संबंधित पक्षों के साथ विस्तृत बैठक कर चर्चा की। उनका कहना था कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ भी पांच दिनों में 29 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा की गई।
अलग-अलग संगठनों के साथ हुईं 25 बैठकें
जगद॑बिका पाल ने कहा कि संशोधन विधेयक को लेकर अलग-अलग संगठनों के साथ 25 बैठकें को गईं। यह पूछे जाने पर
कि विपक्षी सदस्य समिति का कार्यकाल बढ़ाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से मिलने की बात कर रहे हैं, तो पाल ने कहा कि उन्हें ऐसा करने का अधिकार है। पाल ने कहा कि कार्यकाल बढ़ाने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष का फैसला मान्य होगा।