रामलला: सर्दियों में लद्दाख का पश्मीना शॉल और उत्तराखंड के ऊनी वस्त्र पहनेंगे
अयोध्या स्थित भव्य महल में विराजमान रामलला (Ramlala) का ध्यान सदैव मौसम के अनुसार रखा जाता है। ऐसे में अब ठंड की शुरुआत हो रही है, इसलिए उनके लिए अनुकूल वस्त्र तैयार कराए जा रहे हैं। जिसके अनुसार रामलला (Ramlala) इन सर्दियों में लद्दाख का पश्मीना शॉल व उत्तराखंड के ऊनी वस्त्र धारण करेंगे।
सामने आ रही जानकारी के अनुसार राममंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) की ओर से मशहूर डिजाइनर मनीष त्रिपाठी को रामलला के लिए विशेष ऊनी वस्त्र तैयार करने को कहा गया है।
रोज नए वस्त्र धारण करते हैं रामलला
भव्य महल में विराजने के बाद रामलला (Ramlala) के ठाठ-बाट में और वृद्धि हो गईं है। उनकी सेवा राजकुमार की तरह की जाती है। राजसी अंदाज में राग-भोग व सेवा का प्रबंधन किया जाता है। उन्हें दिन के हिसाब से वस्त्र पहनाए जाते हैं।
: 10 कारीगरों की टीम करती है तैयार
बताया जाता है कि दिल्ली में 10 कारीगरों की टीम रामलला (Ramlala) के वस्त्र तैयार करती है। फिर विमान के जरिये रामलला (Ramlala) के कपड़े अयोध्या भेजे जाते हैं।