अमेरिकी चुनाव 2024 पर भविष्यवाणी Aug-2024: ट्रंप जीतेंगे ही यदि सामना महिला से हुआ, लेकिन…

0
  • कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति

अमेरिका में इस साल 2024 में राष्ट्रपति का चुनाव होना है, ऐसे में अमेरिकी चुनाव को लेकर न केवल अमेरिका बल्कि दुनिया भर में चर्चा है। जिसके चलते पूरी दुनिया में लोग वहां किसकी जीत होगी इस पर अपने अपने हिसाब से विचार कर रहे हैं।

ऐसे में अभी पिछले महीने यानि जलाई 2024 में ही ये खबर आई कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर कर रहे हैं। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को इस पद के लिए बतौर उम्मीदवार समर्थन देने की बात कही है। जिसके चलते जहां कुछ लोग इसे अच्छा निर्णय मानते हुए हैरिस को ट्रंप को टक्कर देन वाला मान रहे हैं।

लेकिन ज्योतिष के जानकार इसे काफी अलग नजर से देख रहे हैं। जिसका कारण वह ट्रंप के माथे की लकीरों को मानते हैं। दरअसल मस्तक रेखा के जानकार पंडित भगवती प्रसाद पंत का कहना है कि ट्रंप के मस्तिक की लकीरें उनके मंगल को विशेष बल वाला बताती है। वहीं इस समय उनके चेहरे पर आए बदलाव राहु की भी स्थिति को साफ करते दिख रहे हैं। ऐसे में उनके सामने किसी महिला का चुनाव में टिकना कठिन दिखता है। ज्ञात हो ट्रंप की रेखाओं की बदौलत ही पूर्व में भी ट्रंप सत्ता की सीढ़ी एक महिला को हरा कर ही चढे थे।

इसके साथ ही अमेरिका में इस साल के ज्योतिष के हिसाब से किसी पुरुष के हाथ में सत्ता आती दिख रही है,कोई ऐसा पुरुष जो पूर्व में भी अमेरिका मे खास जाना पहचाना हो। ऐसे में बाइडेन का ट्रंप के सामने किसी पूर्व में एक से ज्यादा बार रहे किसी मंत्री को चुनाव में उतारना चाहिए। क्योंकि इस बार सत्ता देश के किसी पुराने सत्ता में रहे पुरुष के हाथों में जाती दिख रही है। बाइडेन की पार्टी का यह व्यक्ति एक से ज्यादा बार सत्ता पक्ष में रहा हुआ होना चाहिए। और अमेरिका में जानी मानी हस्ती होना चाहिए। कारण ऐसा व्यक्ति ट्रंप को सत्ता से दूर रख सकता है। अन्यथा सत्ता में ट्रंप को आने से रोकना नामुमकिन है।

यूं तो ये बात भी चर्चा में है कि, लोकप्रियता के मामले में बाइडेन के बाद कमला को ही सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल है। एशिया-अफ्रीका मूल के वोटर्स के बीच कमला भी खासी लोकप्रिय बताईं जाती हैं। वे यानि उप राष्ट्रपति कमला हैरिस गोरों की तुलना में ब्लैक अमेरिकियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, साथ ही महिलाओं के बीच भी वह काफी सराही जाती हैं। लेकिन पंडित पंत का कहना है कि ट्रंप के सामने पुरुष ही चाहिए, जो कमला नहीं है। पंत का कहना है कि ये कहना गलत होगा कमला हैरिस — ट्रंप को कड़ी टक्कर दे सकने में सक्षम हैं, लेकिन हां चूंकी वह भी सत्ता में अच्छे पद पर रह चुकी है, ऐसे में किसी अन्य महिला की हार की तुलना मे वे ट्रंप को कुछ हद तक टक्कर देने में सक्षम हो जाती हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *