US Election Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, अमेरिकी मीडिया ने कर दिया ऐलान

0

वॉशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजे अभी घोषित होने बाकी हैं। इससे पहले ही अमेरिकी मीडिया ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को विजेता घोषित कर दिया है। मीडिया हाउस का कहना है कि ट्रंप इस चुनाव में हैरिस के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं। इससे पहले ट्रंप ने साल 2016 में हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ चुनाव जीता था।

फॉक्स न्यूज डिसीजन डेस्क का अनुमान है कि ट्रंप ने हैरिस को हरा दिया है। चैनल के अनुसार, नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने नॉर्थ कैरोलाइना, विस्कॉन्सिन, पेन्सिलवेनिया और जॉर्जिया जैसे अहम राज्यों में जीत के बाद 270 इलेक्टोरल वोट का जादुई आंकडा़ छू लिया है। फॉक्स न्यूज की तरफ से विस्कॉन्सिन को ट्रंप में बताए जाने के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार की वापसी तय हो गई थी।

अभी विजेता का आधिकारिक ऐलान होना बाकी

हालांकि, अभी विजेता का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। ट्रंप को हैरिस के मुकाबले भारी बढ़त हासिल है। उन्होंने 267 इलेक्टोरल वोट अपने नाम कर लिए हैं। जबकि, जीत के लिए 270 की जरूरत है। वहीं, हैरिस 214 पर चल रहीं हैं। खबरें ये भी हैं कि हैरिस ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है, जिसके बाद उनके समर्थक वापस लौटने लगे हैं।

अमेरिकी चुनाव 2024 पर भविष्यवाणी Aug-2024: ट्रंप जीतेंगे ही यदि सामना महिला से हुआ, लेकिन…

ट्रंप ने भी लगाया जीत का नारा

ट्रंप ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया है और इसे ‘अमेरिका की जनता की शानदार जीत’ करार दिया है। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के अभियान को दुनिया का सबसे बड़े राजनीतिक आंदोलन बताया है। उन्होंने कहा, ‘हम हमारे देश को, सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। हमने आज रात इतिहास रच दिया है। हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है। मैं अमेरिका की जनता का धन्यवाद देता हूं। मैं आखिरी सांस तक आपके और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *