अमेरिका : चुनाव से दो दिन पहले ट्रंप-कमला ने झोंकी ताकत

0
  • दोनों का स्विंग स्टेट विस्कॉन्सिन में जोर, वादों की झड़ी लगाकर मतदाताओं को लुभाया


अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव 5 नवंबर को है। दो दिन पहले रिपब्लिकन डोनाल्‍ड ट्रंप व डेमोक्रेट कमला हैरिस ने स्विंग-स्टेट विस्कॉन्सिन को सबसे बड़ी काउंटी में ताकत झोंक दी है।

मिल्वौकी में दोनों ने एक-दूसरे के विरुद्ध 7 मोल के दाबरे में रैलियां को और एक-दूसरे से जुबानी जंग लड़ी। विस्कॉन्सिन में डेमोक्रेटिक वोटर अधिक हैं और उपनगरों में रिपब्लिकन। दोनों प्रत्याशियों में कांटे को टक्कर के चलते ट्रंप के लिए यह क्षेत्र अहम है, क्योंकि वह इस सज्य को पुनः पाने के प्रयास में हैं जिसे 2016 में जीतकर वह 2020 में हार गए। हैरिस के लिए भी यह नाक का सवाल है।

आर्थिक आपदा खत्म कर चमत्कार दिखाउंगा: ट्रंप
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आर्थिक नीतियों को आपदा बताते हुए कहा कि यदि वह चुनाव जीते तो एक आर्थिक चमत्कार करेंगे। उन्होंने अमेरिकी उत्पादों के निर्माण एवं उनकी खरीद को बढ़ावा देने और अमेरिकियों को नौकरी देने का वादा किया। ट्रंप ने मिशिगन के डेट्रॉयट में एक चुनावी रैली में कहा, हम कमला हैरिस द्वारा लाई गई आर्थिक आपदा खत्म कर एक नए ‘ट्रंप आर्थिक चमत्कार’ की शुरुआत करेंगे।

अमेरिकियों को एक-दूसरे से लड़ा रहे ट्रंप : हैरिस…
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार अमेरिकियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करके लड़ा रहे हैं। देश को एक ऐसे राष्ट्रपति को जरूरत है जो आदर्श बनने की हमारे लोगों और बाकी दुनिया के प्रति हमारी जिम्मेदारी एवं भूमिका को समझे। मेरा संकल्प यह है कि मैं सामान्य ज्ञान के आधार पर समाधान निकालूंगी, असहमत लोगों की भी सुनूंगी।

लोकतंत्र पर भरोसा…हैरिस ने कहा, ट्रंप अमेरिकियों को एक-दूसरे पर उंगली उठाने के लिए उकसाने में पूरा समय बिताते हैं। बह अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने की साजिश रचते हैं। हैरिंस ने कहा , ट्रंप सियासी विरोधियों को अपना शत्रु मानते हैं। मैं लोकतंत्र में भरोसा करती हूं। हमें बहस पसंद होती है। मतभेद स्वीकारते हैं।

यूक्रेन युद्ध खत्म करुंगा : ट्रंप
ट्रंप ने कहा, मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा। मैं पश्चिम एशिया में अराजकता को रोकूंगा। यदि मैं राष्ट्रपति होता तो 7 अक्टूबर जैसी स्थिति कभी नहीं होती। मैं तृतीय विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा। ट्रंप
ने आरोप लगाया, हैरिस के “असफल आर्थिक एजेंडे’ ने हाल में निजी क्षेत्र की 30,000 नौकरियां और पिछले कुछ समय में विनिर्माण क्षेत्र की करीब 50,000 नौकरियां खत्म कर दीं। हैरिस की इन गलत नीतियों में अमेरिकी कामगार पूरी तरह डूब रहे हैं। मैं उन्हें इनसे उबारूंगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *