बैसाखी तक पाकिस्तान जाना बंद होगा रावी का पानी
- महत्वाकांक्षी शाहपुर कंडी बांध परियोजना के जलाशय में दो दिन में शुरु हो जाएगा पानी भरना
कठुआ। अगले साल बैसाखी तक राबी नदी का पानी बहकर पाकिस्तान पहुंचना बंद हो जाएगा। महत्वाकांक्षी शाहपुर कंडी बांध बनने से यह मुमकिन हों पाएगा, क्योंकि इसके जलाशय में जल भराब की प्रक्रिया अगले दो दिन में शुरू होने वाली है।
बांध प्रबंधन के मुताबिक, इस परियोजना से रावी का पानी नियंत्रित हो जाएगा। इससे अगले खरीफ सीजन तक जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिले की 32 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन की सिंचाई राती के पानी से नियमित हो सकेगी। बांध में जलभराव के पहले चरण में गेट को जांच की जाएगी। बैसाखी तक बांध का जलाशय भरने का काम पूरा हो जाएगा।
वहीं, पंजाब को मिलने वाली 206 मेगावॉट बिजली के लिए पंजाब सरकार को ओर से तैयार किए जा रहे पावर हाउस का काम दिसंबर, 2025 तक पूरा होने की संभावना है।
शाहपुर कंडी बांध परियोजना के कार्यकारी अभियंता लखविंद्र सिंह का कहना है कि, राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना से पाकिस्तान को ओर व्यर्थ बहने वाले पानी को शाहपुर कंडी से ही नियंत्रित कर पंजाब और जम्मू-कश्मीर को नहरों में डायबर्ट कर दिया जाएगा।
अभी नहीं हो पाता था भंडारण…
अभी तक रंजीत सागर झील से आने वाले रावी के पानी को नियंत्रित कर भंडारण की व्यवस्था नहीं थी। यह पानी सीधा पंजाब की नहरों व पाकिस्तान की ओर जाता था। रंजीत सागर बांध से सर्दियों में बिजली उत्पादन के बाद निकलने बाले पानी को अब जलाशय में ग्रेका जाएगा।