इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी में था हिजबुल्लाह, हाईटेक सुरंग से खुलासा राज, जानें
तेल अवीव । इजरायल के सेना प्रमुख ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह भीषण युद्ध की तैयारी कर रहा था। उससे पहले ही इजायल ने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की हत्या कर और उसके ठिकानों को बर्बाद कर दिया था। ईरान समर्थित हिजबुल्लाह अब इजरायल के खिलाफ सीमावर्ती इलाकों में हमले की तैयारी कर रहा था। इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि लेबनान सीमा के पास में हिजबुल्लाह सुरंगों में हमले की तैयारी की जा रही थी।
आतंकी हथियार छिपाने के लिए करते थी सुरंग
इजरायली सेना को एक सुरंग मिली है जिसका इस्तेमाल हिजबुल्लाह के आतंकी हथियार छिपाने के लिए करते हैं। इजरायली सेना प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, हमें सीमा के पास ही कुछ बड़ा मिला है। यहां बहुत बड़ा टनल सिस्टम पाया गया है जिसमें बाथरूम, शावर, रसोई और हथियार रखने का गोदाम है। सुरंग में ऐसा कमरा है जिसमें पूरी मिलिट्री कंपनी को रखा जा सकता है। यहां से छुपकर तैयारी करना और इजरायल पर हमला करना आसान है।
ऐसे में इसे समय पर नष्ट करना जरूरी
वीडियो में सुरंग दिखाई भी गई है।उन्होंने कहा, चार साल से इस इलाके में हिजबुल्लाह युद्ध की लड़ाई कर रहा है। अब कहीं ऐसा ना हो कि हिजबुल्लाह इस सुरंग का फिर से इस्तेमाल फिर से करे। ऐसे में इसे समय पर नष्ट करना जरूरी है। बता दें कि इजरायल अब भी लेबनान में सैन्य अभियान चला रहा है। लेबनान की सरकार का कहना है कि इजरायील हमले में अब तक 2700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं 13 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
“We have been saying for years that Hezbollah is preparing the area of the border for war. To the countries that doubted it, to the UN, to the UNIFIL force that was [stationed] up here…We caught this in time, before it was too late, and this infrastructure must not return here… pic.twitter.com/IImuQv0sM6
— Israel Defense Forces (@IDF) October 28, 2024
हमास के हमले के गाजा पट्टी में भयंकर तबाही
इजरायल पर हमास के हमले के गाजा पट्टी में भयंकर तबाही मची। इसके बाद जब हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमले शुरू किया तो इजरायल ने हिजबुल्लाह को घुटनों पर ला दिया। अब इस यु्द्ध में इजरायल भी कूद पड़ा है। ईरान ने इजरायल पर मिसाइल अटैक किया तो बदले में इजारय ने उसकी मिसाइल फैक्ट्रयों को ही तबाह कर दिया। अब ईरान ने कहा है कि वह इजरायल को जवाब देने के लिए किसी भी हद तक जाएगा।