Jharkhand: हेमंत सोरेन को टक्‍कर देंगा BJP का ये लड़ाका, बरहेट और टुंडी का सस्पेंस खत्म

0

रांची । झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है। फाइनल लिस्ट में भाजपा ने बरहेट और टुंडी सीट पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। भगवा दल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेंब्रम को टिकट दिया है। वहीं, टुंडी सीट पर विकास महतो को टिकट दिया गया है।

सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति के मैदान में आए

कभी पारा टीचर रहे गमालियल हेम्ब्रम 5 साल पहले नौकरी छोड़कर राजनीति के मैदान में कूद गए थे। 2019 में भी हेम्ब्रम बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। तब आजसू के टिकट पर लड़े गमालियल को महज 2573 वोट मिले थे। पिछले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने 73 हजार से अधिक वोट पाकर जीत हासिल की थी तो भाजपा उम्मीदवार को करीब 48 हजार वोट मिले थे। इस बार भाजपा ने गमालियल हेम्ब्रम पर दांव लगाया है।

इस बार भाजपा और आजसू गठबंधन में

गमालियल की पत्नी विनीत टुडू खैरवा पंचायत की मुखिया हैं। गमालियम हेम्ब्रम भले ही पिछले चुनाव में कोई खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने युवाओं के बीच अच्छी लोकप्रियता हासिल की है और इसी को देखते हुए भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है। हेम्ब्रम की पहचान फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन कराने वाले शख्स के तौर पर हो गई है। उन्होंने कई ऐसी आयोजन कराए हैं जिसमें देश और विदेश तक के खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। इन टुर्नामेंट में दर्शकों की भारी भीड़ जुटती है। इस बार भाजपा और आजसू गठबंधन में है और इसलिए हेम्ब्रम हेमंत सोरेन के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं।

भाजपा अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी

भाजपा ने इससे पहले 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस प्रकार भाजपा अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा का आजसू और जनता दल (यूनाईटेड) से गठबंधन है। जदयू ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारा है जबकि शेष सीटें आजसू के खाते में गई हैं। झारखंड में आगामी 13 नवंबर और 20 नवंबर को 81 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होनी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed