तुर्किये की सरकारी एयरोस्पेस कंपनी पर आतंकी हमला, 5 की मौत 14 घायल- Update News वायु सेना का बदला
- तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप अर्दोआन ब्रिक्स समिट में शिरकत करने रूस के कजान में हैं, सुरक्षा बलों ने 2 हमलावरों को मार गिराया
- तुर्किये ने अब बदला लेने के लिए इस देश ने की एयर स्ट्राइक
तुर्किये की राजधानी अंकारा में बुधवार को एक सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी टीयूएसएएस पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हुए हैं। ये हमला ऐसे समय में हुआ जब तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप अर्दोआन ब्रिक्स समिट में शिरकत करने रूस के कजान में हैं।
हमले की शिकार यह कंपनी अंकारा से 28 किलोमीटर दूर स्थित है। तुर्किये के आंतरिक मंत्री अली येरलिकया ने बताया कि कम से कम दो हमलावरों की मौत हो गईं। कजान में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के दौरान अर्दोआन ने कहा, हमारे पांच लोग शहीद हुए हैं और 14 घायल हैं। मैं इस जघन्य आतंकी हमले की निंदा करता हूं।
पुतिन ने भी हमले में मारे गए लोगों को लेकर संवेदना व्यक्त की। सोशल मीडिया पर चल रहे सीसीटीबी फुटेज में देखा जा सकता है कि विमानन कंपनी के भीतर दो हथियारबंद शख्स हैं। टेलीविजन पर प्रसारित हमले की तस्वीरों में सादे कपड़ों में एक व्यक्ति एक बैग लेकर और दूसरा असॉल्ट राइफल पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। स्थानीय समाचार एजेंसी के मुताबिक, तुकिये सुरक्षा बलों के मौके पर पहुंचे के बाद गोलीबारी की आवाज सुनी गई। परिसर के ऊपर हेलिकॉप्टर उड़ते देखे गए। तुर्किये की टीयूएसएएस रक्षा कंपनी नागरिक, सैन्य और मानवरहित विमानों, अन्य रक्षा उपकरणों और अंतरिक्ष प्रणालियों के डिजाइन व निर्माण करती है।
अब तक किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी…
अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसके पीछे कौन हो सकता है। अतीत में तुर्किये में कुर्दिश उग्रवादी, इस्लामिक स्टेट समूह और वामपंथी चरमपंथी हमले करते रहे हैं।
टेक्सी में सवार होकर आए महिला समेत तीन आतंकी : तुर्किये मीडिया ने बताया कि एक महिला समेत तीन हमलावर टैक्सी में सवार होकर कंपनी परिसर के प्रवेश द्वार पर पहुंचे। हमलावरों ने टैक्सी के बगल में बड़ा धमाका किया, जिससे अफरातफरी मच गई। इसके बाद हमलावर परिसर में घुसने में सफल हो गए।
UPDATED on Oct 24, 2024 : AT 21:30- अब तुर्किये का बदला…
तुर्किये पर आतंकी हमले के बाद गुरुवार को तुर्किये की वायु सेना ने इराक और सीरिया में कुर्द ठिकानों पर जबरदस्त हमला कर दिया। इस कार्रवाई को टीयूएसएएस पर हुए आतंकी हमले का बदला बताया जा रहा है।
इस संबंध में तुर्किये के आंतरिक मंत्री ने बताया कि अंकारा में तुर्किये (Turkiye) एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज इंक पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और 22 अन्य घायल (casualties) हो गए। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एयर स्ट्राइक (Airstrikes) में 32 ठिकानों को ‘नष्ट’ कर दिया गया है, लेकिन किन लोकेशन पर हमला किया गया, इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। बयान में कहा गया कि नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए ‘सभी प्रकार की सावधानियां’ बरती गईं। आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया (Ali Yerlikaya) ने कहा कि हमले के पीछे कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) का हाथ माना जा रहा है। रक्षा मंत्री यासर गुलर ( yasar gular) ने भी पीकेके पर उंगली उठाई।
बदमाश सजा के हकदार
गुलर ने कहा, ‘हम इन पीकेके बदमाशों को हर बार वह सजा देते हैं जिसके वे हकदार हैं, लेकिन वे कभी होश में नहीं आते। हम उनका पीछा तब तक करेंगे जब तक कि आखिरी आतंकवादी का खात्मा नहीं हो जाता।” अंकारा में इराकी दूतावास ने टीयूएसएएस पर हमले की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया है।
पीकेके पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी
इस बयान में कहा गया यह “आतंकवाद और उग्रवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों को अस्वीकार करने में इराक की दृढ़ स्थिति की पुष्टि करता है, और तुर्किये गणराज्य की सरकार और लोगों के साथ इराक की सरकार और लोगों की एकजुटता व्यक्त करते हैं।” ध्यान रहे कि इराक ने इस साल की शुरुआत में, पीकेके पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।
आतंकवादी हमले की निंदा
इस बीच अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को तुर्किये की राजधानी अंकारा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। बयान में कहा गया, “इस हमले की निंदा करते हुए मंत्रालय तुर्किये की सरकार और जनता और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।”