रोज साढ़े आठ करोड़: अमेरिकी संविधान वाली याचिका को समर्थन करने वाले किसी एक को देंगे एलन मस्क
- राष्ट्रपति चुनाव होने तक की इनाम देने की घोषणा
- की बैलट पेपर से चुनाव कराने की वकालत, साथ ही कहा-वोटिंग मशीन से होता है धोखा
अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने अमेरिकी संविधान का समर्थन करने वाली अपनी ऑनलाइन याचिका का समर्थन करने वाले किसी एक व्यक्ति को 10 लाख डॉलर का इनाम देने का एलान किया है! उन्होंने कहा कि वह नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव तक रोजाना किसी एक व्यक्ति को 10 लाख डॉलर (करीब 8.4 करोड़) का इनाम देंगे।
रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के एक कार्यक्रम में टेस्ला संस्थापक ने जॉन ड्रेह! नामक व्यक्ति से इनाम के वितरण की शुरुआत भी कर दी। मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का समर्थन करने के लिए अमेरिकन
पीएसी नामक एक संगठन की स्थापना भी की है। उन्होंने संस्था को 7.5 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद भी दी है। मस्क ने बैलट पेपर से चुनाव कराए जाने की वकालत करते हुए दावा किया कि वोटिंग मशीन से चुनाव में धोखा होता है।
इधर, ओबामा बोले: अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए हैरिस पूरी तरह तैयार
वहीं दूसरी ओर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी कमला हैरिस का समर्थन किया। ओबामा ने कमला कों अबतक की सबसे तैयार प्रत्याशी करार देते हुए उनके अमेरिकी मूल्यों की जमकर सराहना की।
लास वेगास में आयोजित चुनावी रैली में ओबामा ने हैरिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह जरूरतमंदों की हिमायती और अमेरिका को आकार देने वाले मूल्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकियों के पास नेताओं की नई पीढ़ी चुनकर देश के भविष्य को आकार देने का अवसर है, जों एक बेहतर, मजबूत, निष्पक्ष व अधिक समानता
वाले अमेरिका के निर्माण में मदद करेगा। उन्होंने कहा, अमेरिका नया अध्याय जोड़ने के लिए तैयार है… हम राष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए तैयार हैं।