झारखंड चुनाव में AIMIM की एंट्री, क्या ‘इंडिया’ गठबंधन की बढ़ेगी टेंशन? इन 11 सीटों पर असर
रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी सियासी खेल को और रोचक बनाने सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी एंट्री मारने की तैयारी कर ली है। पार्टी पाकुड़, राजमहल, गोड्डा, महागामा, सारठ, मधुपुर, रांची, हटिया, लोहरदगा, मांडर, खिजरी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना में है। ये ऐसी सीटें हैं, जहां मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं।
‘इंडिया’ की बढ़ेगी टेंशन
एआईएमआईएम की एंट्री से ‘इंडिया’ में शामिल सभी राजनीतिक पार्टियों में टेंशन बढ़ सकती है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद ही एआईएमआईएम ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। बीते जुलाई माह में बोकारो थर्मल में कार्यकर्ता सम्मेलन से इसकी सुगबुगाहट शुरू हुई थी। उसके बाद पार्टी के एक डेलिगेट ने रांची का दौरा किया था।
20 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी
एआईएमआईएम के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर ने बताया कि पार्टी 20 सीटों पर उम्मीदवार देने की तैयारी में है। लेकिन उपरोक्त 11 सीटों पर पार्टी जरूर लड़ेगी। पार्टी का इन सीटों पर सबसे अधिक जोर है। विश्वास है कि जनता इस बार एआईएमआईएम पर जरूर विश्वास जताएगी। अगली विधानसभा में पार्टी के कई सदस्य होंगे।
जिन सीटों पर तैयारी, वहां 22 से 38 मुस्लिम वोटर
इस विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी जिन सीटों पर उम्मीदवार देने की तैयारी में है, वहां मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं। अगर 2011 के आंकड़ों को देखें तो अधिकतर सीटों पर मुस्लिम वोटर करीब-करीब 22 से 38 के बीच के है। यहां वे किसी भी राजनीतिक पार्टी की जीत का समीकरण बिगाड़ सकते हैं।
प्रदेश के चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन नहीं रहा है संतोषजनक
साल 2019 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम की स्थिति को देखें तो प्रदेश के मुस्लिम मतदाताओं का एआईएमआईएम के प्रति रुझान संतोषजनक नहीं रहा है। फिर भी पार्टी को मुस्लिम वोटरों से उम्मीद है। यही कारण है कि पार्टी इस विस चुनाव में अपना भविष्य तलाश रही है।
विधानसभा (वर्ष 2019) वोट प्रतिशत
हजारीबाग 4.2 %
जमशेदपुर प. 4.2 %
गांडेय 3.3 %
महागामा 2.9 %
गढ़वा 2.6 %
बोकारो 2.0 %
बड़कागांव 1.4 %
राजमहल 0.4 %
डुमरी 12.8 %
मांडर 10.7 %
बरकह्वा 8.8 %
धनवार 8.2 %
विश्रामपुर 6.2 %
सारठ 6.0 %
मांडू 5.9 %
मधुपूर 4.4 %