Jharkhand: विकास कार्यों के दम पर चुनाव जीतेंगी JMM, कांग्रेस पर भी पूरा भरोसा

0

नई दिल्‍ली । चुनाव आयोग (ECI) आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है। ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस ने कहा कि वह राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। वहीं सीट शेयरिंग पर कांग्रेस ने कहा कि जल्द ही इसपर फैसला हो जाने की उम्मीद है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो ने कहा, ‘हम राज्य में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला जल्द ही किया जाएगा। हम अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के दम पर चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त हैं।’

JMM को किस बात पर भरोसा

झामुमो ने विश्वास जताया कि उनका गठबंधन फिर से सत्ता में आएगा। हालांकि झामुमो ने इस बात पर चिंता जताई कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को कैसे पता था कि चुनाव की तारीखों की घोषणा मंगलवार को की जाएगी। झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा, ‘हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन हम जानना चाहेंगे कि हिमंता बिस्वा सरमा को कैसे पता था कि चुनाव की घोषणा मंगलवार को होगी। यह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।’

48 घंटे के अंदर जारी कर दी जाएगी पहलू सूची: भाजपा

दरअसल, झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी सीएम हिमंता ने सोमवार को कहा था कि चुनाव की तारीखों की घोषणा मंगलवार को की जाएगी। झामुमो के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कहा कि झामुमो को आगामी चुनाव में हार का डर है। भाजपा ने यह भी बताया कि विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे पर फैसला लगभग ले लिया गया है। चुनाव घोषित होने के 48 घंटों के भीतर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। गौरतलब है कि चुनाव आयोग मंगलवार को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान करेगी। मौजूदा झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *