IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11? रोहित शर्मा ने दिया जवाब
नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी बुधवार से शुरू होगा। हैरानी की बात यह है कि अब तक भारत की प्लेइंग 11 तय नहीं हो सकी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बारिश के कारण अब तक इसका निर्णय नहीं लिया जा सका है।
क्लीन स्वीप का लक्ष्य लेकर उतरेगा भारत
बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाने के बाद अब टीम इंडिया की नजर न्यूजीलैंड पर है। पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की सेना जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। इस मुकाबले से पहले हिटमैन ने प्लेइंग 11 के लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस मैच में उनकी टीम कितने तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी, इसका फैसला बुधवार को लिया जाएगा।
कप्तान का बयान
भारतीय कप्तान ने कहा- यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है। आज बारिश हो रही है। पिच को कवर किया गया है। हम कल सुबह तीन तेज गेंदबाजों या दो तेज गेंदबाजों और अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे। हम अपने विकल्प खुले रख रहे हैं।
भारतीय टीम के दृष्टिकोण पर क्या बोले भारत?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भारत का सफर शानदार ढंग से जारी है। 74.24 प्रतिशत अंकों के साथ भारतीय टीम लगातार तीसरे टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की सबसे बड़ी दावेदार है। भारतीय कप्तान ने टीम के दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए कहा- हम देखेंगे कि आगे क्या होता है। उसके बाद हम कोई निर्णय लेंगे। कानपुर में हमें दो दिन तक मैच नहीं मिला और फिर हमने जीत के लिए प्रयास करने का निर्णय लिया। मुझे नहीं पता कि यहां क्या होने वाला है। हम देखेंगे कि आगे क्या होता है और उसके बाद कोई निर्णय लेंगे। हम मैच जीतने की कोशिश करना चाहते हैं।