Delhi: अवैध तरीके से निर्माण कर शीशमहल बनाया, केजरीवाल ने कई बंगले मिलाए: BJP

0

नई दिल्‍ली । मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद भले ही अरविंद केजरीवाल ने सरकारी आवास खाली कर दिया, लेकिन उस बंगले को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित उस बंगले को लेकर आरोपों की नई किस्त जारी कर दी है, जिसे वह ‘शीशमहल’ कहकर आम आदमी पार्टी के मुखिया को घेरती रही है। अब भाजपा नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस बंगले को लेकर कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि नियमों को तोड़कर आसपास के कई बंगलों को इसमें मिला लिया गया। उन्होंने कहा कि 10 हजार गज के बंगले को 35 हजार गज का बना दिया।

अवैध तरीके से निर्माण कर शीशमहल बनाया

विजेंद्र गुप्ता ने एक्स पर लिखा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास शीशमहल 6, फ्लैग स्टाफ रोड जिसमें अवैध तरीके से निर्माण किया गया है, शीशमहल मूल रूप से 10000 गज में था। 6 फ्लैग स्टाफ रोड से सटे 45 और 47 राजपुर रोड स्थित 8 टाइप-V के फ्लैट तोड़कर और 8-A और 8-B के दो बंगलो को मिलाकर शीशमहल को लगभग 35000 गज (8 एकड़) के विशाल क्षेत्र में आलीशान महल में तब्दील कर दिया गया।’ भाजपा के ताजा आरोपों पर खबर लिखे जाने तक आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया नहीं दी थी। हालांकि, इससे पहले पार्टी भाजपा के आरोपों को झूठा बताते हुए कहती रही है कि मुख्यमंत्री का आवास काफी जर्जर हो गया था जिसकी मरम्मत कराई गई थी।

सारे नियमों को दिरकिनार किया गया जो कि गलत है

गुप्ता ने कहा कि ऐसा करने के लिए सभी नियमों को दरकिनार किया गया। न तो अधिकतम ग्राउंड कवरेज और न ही अधिकतम फ्लोर एरिया रेशियो की सीमाओं का पालन किया गया है। गुप्ता ने कहा, ‘अपने आप को कट्टर ईमानदार बताने वाले अरविंद केजरीवाल क्या यह बेमानी का एक ज्वलंत उदाहरण नहीं है, धोखाधड़ी पार्टी लगातार दिल्ली की जनता को धोखा दे रही है और ईमानदार होने का ढोंग रच रही है।’

जो कुछ भी किया उसमें नियमों का खुला उल्लंघन हुआ

भाजपा नेता ने मंगलवार को सीएम आवास के बाहर खड़े होकर भी अपने आरोपों को दोहराया और अरविंद केजरीवाल की ‘आम आदमी वाली छवि’ पर प्रहार किया। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के नाम आवंटित हो चुके बंगले के बाहर गुप्ता ने कहा, ‘उनको लगता था कि जिंदगीभर यहां रहने वाले हैं और उसी हिसाब से सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च करने की योजना था। जो कुछ भी किया उसमें नियमों का खुला उल्लंघन हुआ। फ्लोर एरिया रेशियो, ग्राउंड कवरेज, लेआउट अमेंडमेंट, सरकार के सभी नियमों को एक तरफ रख दिया गया। उन्होंने किस तरह लोगों को ठगा है और झूठ बोला है, बेईमानी की है… यह बेईमानी का सबसे बड़ा उदाहरण केजरीवाल जी का सामने आ गया है। उनकी बेईमानी की सबसे बड़ी मिसाल है।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *