राजधानी दिल्ली में साफ मौसम के बीच दिखने लगे गुलाबी बादल, ठंडक बढ़ने के आसार

0

नई दिल्‍ली । राजधानी दिल्ली से मॉनसूनी बारिश की विदाई हो चुकी है। बादलों के गरजने-बरसने का समय गया। हालांकि सर्दियों की तरफ बढ़ चले हैं, लेकिन अभी भी दिन में उमस भरा एहसास होता है। मगर आने वाली सर्दियों के कारण रातें राहत भरी होने लगी हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन इससे बारिश के आसार नजर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं।

राजधानी का तापमान, हवा और बादल

दिल्ली में आज आंशिक तौर से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। हवाएं भी शांत रहने की आशंका जताई गई है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन किसी भी तरह का कोई प्रभाव पड़ने का अनुमान नहीं लगाया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने इसके लिए कोई भी एक्शन लेने के लिए संकेत भी नहीं दिए हैं। आने वाली 10 अक्टूबर को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान लगाया गया है।

गुलाबी ठंड का दौर होने वाला है शुरू

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाली 15 अक्टूबर के बाद से ठंडक का अहसास होने लगेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके बाद या फिर दिवाली की तरफ से राजधानी में हल्की-फुल्की सर्दी पड़ने लगेगी। हालांकि दिन के समय सूरज दादा अपना असर बरकरार रखेंगे, जिस कारण दिन का मौसम रात की तुलना में गर्म रहने का अनुमान है। आमजन इसे गुलाबी ठंड कहकर बुला रहे हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में ना तेज सर्दी होती है और ना गर्मी, इसलिए लोग इसे सुखद एहसास के तौर पर देख रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *