‘ जीत मिली तो शुरू करूंगा देश के इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान ‘

0
  • जहां जानलेवा हमला हुआ था वहीं पर फिर हुआ पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का संबोधन

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने रविवार को प्रवासियों के खिलाफ बेहद सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि अगर वह चुने जाते हैं तो वह देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा निर्वालन अभियान शुरू करेंगे। ट्रंप पेंसिल्वेनिया के उसी शहर बटलर पहुंचे थे जहां उन पर जानलेवा हमला हुआ था। बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कमला हैरिस को वामपंथी बताया।

78 साल के ट्रंप ने कहा हमें हैरिस के देश को नष्ट करने वाले शासन, कट्टरपंथी व वामपंथी एजेंडे को हमेशा के लिए रोकना होगा। कमला एक ऐसी महिला हैं, जिनका कांग्रेस में सम्मान नहीं किया जाता। ट्रंप ने टेसला के सीईओ एलन मस्क के साथ राष्ट्रपति पद के लिए खुद को चुने जाने को भावुक अपील की।

अब नहीं बचेगा ईरान! ट्रंप के ‘ऑर्डर’ के बाद अब इजरायल करेगा, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला

इस दौरान ट्रंप ने उन पर हुए हमले में मारे गए फायर फाइटर कोरी कॉम्पेरेटोरे को सलामी दी और हमलों के पलों को याद करते हुए कहा कि वो कभी हार नहीं मानेंगे न कभी झुकेंगे और न ही टूटेंगे यहां तक कि मौत के आगे भी नहीं। इस दौरान मस्क उत्साह से झूमते नजर आए। उन्होंने ट्रंप के समर्थन में कहा कि कहा-एक राष्ट्रपति सीढ़ी नहीं चढ़ पाता दूसरा गोलियां खाता है। ट्रंप को अमेरिका में संविधान और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए जीतना चाहिए।

US sanctions on China: अमेरिका ने चीन पर लगाया प्रतिबंध

भारतीय चिकित्सक संगठन ने उठाई ग्रीन कार्ड प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग :
वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (एएपीआई,) ने अगले प्रशासन से आव्रजन और स्वास्थ्य सेवा सुधारों को प्राथमिकता देने और भारत के चिकित्सा पेशेवरों के लिए ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की है। यह संगठन भारतीय मूल के 120,000 से अधिक चिकित्सकों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाला सबसे बड़ा संगठन है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *