Bihar Special : इस अक्टूबर लें छुट्टियों का पूरा मजा
- लगातार चार दिन बंद रहेंगे स्कूल और बैंक, देखें लिस्ट
- अक्टूबर में छुट्टियां ही छुट्टियां
Public Holiday: अक्टूबर 2024 का महीना बिहार (Bihar) के लोगों के लिए छुट्टियों से भरा हुआ है। क्योंकि इस महीने में दशहरा, दीवाली जैसे बड़े त्योहार और कुछ विशेष दिन आने वाले हैं। ऐसे में बिहार वासी इस महीने लें छुट्टियों का पूरा मजा ले सकते हैं।
दरअसल, अक्टूबर माह में कई दिन स्कूल, बैंक और अन्य सरकारी ऑफिस भी बंद रहेंगे। यदि आप छुट्टियों में कई घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है, क्योंकि इस महीने काफी सारी छुट्टियां पड़ने वाली है। आइए जानते हैं कि इस महीने में कितनी छुट्टी रहने वाली है…
जानें कब-कब की है छुट्टी
इस महीने नवरात्रि के कारण इस बार लगातार 10, 11 और 12 अक्टूबर की छुट्टी रहने वाली है और फिर अगले दिन 13 अक्टूबर को रविवार है। इस कारण से इस महीने में लगातार 4 छुट्टियां रहेंगी। वहीं इस महीने के अंत में दीवाली का त्योहार भी है। दिवाली के मौके पर भी बिहार में सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी ऑफिस 31 अक्टूबर को बंद रहेंगे। यदि इस महीने के सभी रविवार को मिला लिया जाए तो अक्टूबर माह में 9 दिनों की छुट्टी मिलने वाली है।
अक्टूबर में छुट्टियों की लिस्ट (October Holiday List)
अक्टूबर माह में 10 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी, 11 अक्टूबर को दुर्गा नवमी, 12 अक्टूबर को विजयादशमी, 13 अक्टूबर को रविवार, 20 अक्टूबर को रविवार, 27 अक्टूबर को रविवार और 31 अक्टूबर को दीपावली है।
साल 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर :
वहीं साल 2025 के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) ने छुट्टियों का कैलेंडर (Holiday Calendar) जारी कर दिया है। इस बार राज्यकर्मियों को पिछले साल से 4 छुट्टियां ज्यादा मिलेगी। इस बार कुल 40 छुट्टियां मिलेंगी। सबसे अहम बात ये है कि गुरु गोविंद सिंह (Guru Gobind Singh) जन्म दिवस के लिए 6 जनवरी और 27 दिसंबर दोनों दिन छुट्टी रहेगी।
1 अप्रैल को लेखाबंदी के लिए रहेगी छुट्टी
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए कहा कि साल 2025 में एनआई एक्ट के तहत 21 छुट्टियां, ऐच्छिक अवकाश के तहत 22 छुट्टियां (जिनमें से 3 का उपयोग किया जा सकेगा) और सरकारी आदेश के तहत 16 छुट्टियां मंजूर की गई है। वहीं एनआई एक्ट के तहत 3 छुट्टी रविवार को पड़ रही है। इसके अलावा 1 अप्रैल को लेखाबंदी के लिए भी छुट्टी रहेगी।
2024 में मिली थीं 36 छुट्टी
बिहार के राज्यकर्मियों को साल 2024 में कुल 36 छुट्टियां मिली थीं। दरअसल, 15 दिन सामान्य अवकाश, 17 दिन सार्वजनिक अवकाश और 20 दिन ऐच्छिक अवकाश मिले थे, जिनमें से तीन छुट्टी अपनी पंसद की ले सकते थे। इसके अलावा एक दिन वार्षिक लेखाबंदी की भी छुट्टी शामिल थी।