ग्वालियर में 100 पॉइंट पर तैनात रहे डेढ़ हजार जवान, प्रेक्टिस करने पहुंची क्रिकेट टीम

0
  • जगह-जगह रोका यातायात

ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में छह अक्टूबर को भारत व बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए दोनों टीमों ने कमर कसना शुरू कर दी है और गुरुवार को बांग्लादेश की टीम प्रैक्टिस करने के लिए मैदान में पहुंची। जबकि भारत की टीम शाम को पसीना बहाने पहुंची। कुछ संगठनों के विरोध को देखते हुए बांग्लादेश कौ टीम को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में स्टेडियम पहुंचाया गया।

जिसमें सड़क,चौराहों व स्टेडियम में कुल डेढ़ हजार जवान लगाए गए। टीम के स्टेडियम पहुंचने के दौरान जहां-जहां से टीम निकली वहां का यातायात रोक दिया गया था। बांग्लादेश की टीम के स्टेडियम जाने के दौरान पुलिस ने रास्ते में पड़ने वाले चौराहों के साथ ही उन गलियों के मुहाने पर जवान बैठा दिए थे, जहां से खिलाड़ियों का दल निकलने वाला था, जिससे इनके आगमन के दौरान इन गलियों से निकलने वाले वाहन बीच में ना आने पाएं। होटल रेडिसन से बांग्लादेश कौ टीम निकलकर आकाशवाणी होते हुए गोला का मंदिर, संजय नगर पुल होते हुए मलगढ़ा चैराहा होते हुए सागरताल, पहुआ वाली माता मंदिर से मोतीझील तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए शंकरपुर स्थित स्टेडियम पहुंची।

बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के निकलने के दौरान पुलिस ने पंद्रह मिनट पहले यातायात को रोक दिया था, जिससे इन चैराहों पर जाम के हालात बन गए और रास्ता बंद होने के कारण कुछ वाहन चालक जल्दी पहुंचने के फेर में गलियों में घुस गए, जिससे गलियों में भी जाम लग गया और लोग परेशान हुए।

जैसे हो लोगों को पता चला कि बांग्लादेश को क्रिकेट टीम का काफिला आने वाला है तो सड़क पर खिलाडियों की एक झलक पाने के लिए एकत्रित हो गए और उस समय मायूस हो गए, जब पता चला कि क्रिकेट टीम तो बस में है और खिड़कियों पर पर्दे पड़े हुए हैं। स्टेडियम में टी-20 इंटरमेशनल क्रिकेट मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की टीमें गुरूवार को प्रेक्टिस के लिये पहुंची। गुरुवार दोपहर 2 बजे बॉग्लादेश के कैप्टन नजमुल हुसैन शांतो और उनकी टीम ने ग्राउंड पर प्रैक्टिस की।

बांग्लादेशी टीम ने वार्मअप रनिंग के बाद 1 घंटे तक नेट प्रैक्टिस की। बैटिंग, बॉलिंग और कैचिंग प्रैक्टिस में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। ग्राउंड पर मेहदी हसन के साथ रकीबुल हसन और रिशाद हुसैन भी नजर आए। इसके बाद शाम 4 बजे से टीम इंडिया ग्राउंड पर पहुंची और पसीना बहाया। टीम के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई,मयंक यादव, जितेश शर्मा, मयंक यादव,रियान पराग और अभिषेक शर्मा सहित अन्य खिलाड़ियों ने स्टेडियम में खूब पसीना बहाया।

50 अफसरों पर सुरक्षा का जिम्मा
दोनों टीमों को सुरक्षा के लिए कुल दो हजार जवान लगाए गए हैं, गुरुवार को सड़क और स्टेडियम की सुरक्षा में करीब डेढ़ हजार जवानों को लगाकर अपनी सुरक्षा तैयारी की समीक्षा को। इस दौरान आधा सैकड़ा अफसर, जिसमें 25 एएसपी व डीएसपी के साथ ही करीब बीस निरीक्षकों को लगाया गया था।

एक सैकड़ा पॉइंट पर यातायात पुलिस

खिलाड़ियों को आने-जाने के मार्ग पर यातायात पुलिस ने एक सैकड़ा पॉइंट बनाए हैं, जिसमें पुलिस जवान और अफसर तैनात रहेंगे। जिसमें मुख्य चैरहों के साथ ही उन गलियों के मुहाने पर तैनात किया गया है, जो मुख्य मार्ग से मिलती हैं, जिससे खिलाड़ियों के आने-जाने के रास्ते में बाहन उनके काफिले के बीच ना आ सकें।

टीम कौ सुरक्षा के लिए पुलिस ने होटलों की सुरक्षा अभेद कर दी है। यहां पर सिर्फ पूलिस के कदमों को आवाज होती है। यहां आने और जाने वालों को कड़ी पूछताछ और चेकिंग के बाद ही होटल में प्रवेश दिया जा रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *