ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में हाई सिक्योरिटी तैनात, लगी धारा 163

0
  • ग्वालियर में धारा 163 लागू, इन चीजों पर लगी रोक

  • सुरक्षा में लगी रहेगी 11 जिलों की पुलिस 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में हाई सिक्योरिटी आज से लागू हो रही है। जिसके तहत प्रदेश के 11 जिलों की पुलिस ग्वालियर तैनात रहेगी। वहीं अब यहां किसी भी तरह की बड़ी घटना को रोकने के कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है।

इन जिलों की पुलिस रहेगी तैनात
इंदौर, भोपाल, राजगढ़, सागर, टीकमगढ, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर से 17 निरीक्षक, 66 उपनिरीक्षक, 404 हवलदार और सिपाही, 19 महिला उपनिरीक्षक, सूबेदार, 80 एएसआई ,हवलदार,सिपाही समेत यातायात के 137 एएसआई, एसआई समेत हवलदार और सिपाही तैनात होंगे।

बाहर से फोर्स आज मंगलवार को आ जाएगा। सुरक्षा इंतजामों को कसने के लिए सोमवार को एसपी आरके सगर ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर के माधवराव सिंधिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को टी-20 सीरीज के पहले मैच की सुरक्षा में 11 जिलों की पुलिस तैनात होगी।

LATEST UPDATES: ऐसे समझें धारा 163

बता दें कि बीएनएस की धारा 163 के तहत पांच या उससे अधिक लोग एक साथ कहीं पर भी इकट्ठा नहीं हो सकते। इसके आलावा जुलूस या प्रदर्शन, जनसभा, नुक्कड़ सभा बिना अनुमति के नहीं की जा सकती है।

इसके अलावा हथियारों के प्रदर्शन पर भी पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।

इन सब पर भी लगा प्रतिबंध
-सोशल मीडिया पर क्रिकेट मैच से संबंधित भड़काऊ पोस्ट पर लगी रोक
-धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट व बयान और प्रतिबंध
– भड़काऊ पोस्ट को बढ़ावा देने के लिए लाइक करना या उसे फॉरवर्ड करना भी अपराध के दायरे में शामिल
मैच संबंधित भड़काऊ पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स, झंडे पर रोक

ग्वालियर आएंगी टीमें
भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा का घेरा काफी कसा रहेगा। दोनों टीम और मैच की सुरक्षा के लिए 11 जिलों से 714 पुलिस अधिकारी और जवान बुलाए गए हैं। दोनों टीम 2 अक्टूबर को ग्वालियर आ रही है। उनसे पहले मंगलवार शाम तक यह बल ग्वालियर पहुंचेगा। दरअसल पुलिस को सबसे बड़ा खुटका मैच का विरोध करने वालों से है। क्योंकि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हुई हिंसा के चलते हिन्दू महासभा इस मैच का जमकर विरोध कर रही है।

मैच का विरोध करने वाले स्टेडियम तक पहुंचने का प्रयास कर सकते हैं। इसलिए पुलिस का फोकस स्टेडियम के रास्तों पर है। सोमवार को एसपी आरके सगर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं स्टेडियम के रास्ते और सभी मेन चौराहों पर पर्याप्त संख्या में बल रहेगा।किसी भी संदिग्ध स्टेडियम तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा। पुलिस उसे राउंडअप कर वहीं शंट करेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *