Good News: अमेरिका ने भारतीयों के लिए 2.5 लाख नए वीजा अपॉइंटमेंट खोले

0
  • पर्यटकों, कुशल श्रमिकों और छात्रों सहित भारतीय यात्रियों के लिए…

अमेरिका ने भारत के लिए इस साल एक बार फिर रिकॉर्ड संख्या में वीजा जारी किया है। इस संबंध में सोमवार को अमेरिकी दूतावास ने कहा कि उसने पर्यटकों, कुशल श्रमिकों व छात्रों सहित भारतीय यात्रियों के लिए 250,000 अतिरिक्त वीजा अपॉइंटमेंट खोली हैं।

भारत में अमेरिकी दूतावास ने पर्यटकों, छात्रों और कुशल सहित भारतीय यात्रियों के लिए अतिरिक्त 250,000 वीज़ा अपॉइंटमेंट निकाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि हाल ही में जारी किए गए इन नए स्लॉट से सैकड़ों हजारों भारतीय आवेदकों को समय पर वीजा लेने में मदद के साा ही यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस तरह लगातार दूसरे साल भारत में अमेरिकी मिशन ने 10 लाख गैर-आप्रवासी वीजा आवेदनों को पार कर लिया है।”

अमेरिकी दूतावास ने सोमवार (30 सितंबर) को एक बयान में कहा, “इस (2024) गर्मियों में हमारे स्टूडेंट वीजा सीजन के दौरान, हमने रिकॉर्ड संख्या में प्रक्रिया की और सभी पहली बार के स्टूडेंट आवेदक भारत के आसपास हमारे पांच वाणिज्य दूतावास अनुभागों में से एक में अपॉइंटमेंट लेने में सक्षम थे।”

ये बोले अमेरिकी राजदूत
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वीजा प्रक्रिया को बेहतर बनाने और तेज करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया था और मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने उस वादे को पूरा किया है। दूतावास और चार वाणिज्य दूतावासों में हमारी कांसुलर टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहीहैं कि हम बढ़ती मांग को पूरा करें।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *