मारा गया हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, IDF ने कर दी मौत की पुष्टि

0
  • इज़रायली सेना ने आतंकी चीफ के मारे जाने की खबर पर मुहर लगाई

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच सालों से चली आ रही जंग इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) के बाद और बढ़ गई और पिछले कुछ दिन में काफी गंभीर हो गई। सोमवार को इज़रायल ने हिज़बुल्लाह को निशाना बनाते हुए लेबनान पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए।

इज़रायली सेना ने लेबनान में 1300 से ज़्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए, जो अब तक हिज़बुल्लाह पर किया इज़रायल का सबसे खतरनाक हमला रहा। उसके बाद से इज़रायल की हिज़बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई, जिसमें 500 से ज्यादा लोग मारे गए और 1600 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। हिज़बुल्लाह के कई आतंकी भी इन हमलों में हताहत हुए, लेकिन शुक्रवार को इज़रायली सेना को हिज़बुल्लाह के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली।

हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया !
शुक्रवार की शाम को इज़रायली सेना से लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज़बुल्लाह मुख्यालय को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की। इस हमले में हिज़बुल्लाह के कई आतंकी और कमांडर तो मारे गए ही, साथ ही हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के मारे जाने (Hassan Nasrallah Killed) की खबर भी आ रही है।

इज़रायली मीडिया यह दावा कर रहा है कि नसरल्लाह की इज़रायली एयरस्ट्राइक में मौत हो गई है। हालांकि शुक्रवार तक नसरल्लाह की मौत की आधिकारिक पुष्टि बाकी थी, लेकिन यह हिज़बुल्लाह के लिए एक बेहद ही बड़ा झटका और इज़रायल के लिए बेहद ही बड़ी कामयाबी मानी जा रही थी।।

मौत की पुष्टि
जिसके बाद शनिवार दोपहर को इज़रायल की सेना ने नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी है। इज़रायली सेना ने आतंकी चीफ के मारे जाने की खबर पर मुहर लगा दी है। इज़रायली सेना ने बताया कि नसरल्लाह हिज़बुल्लाह के एक अन्य कमांडर के साथ मारा गया और अब वह दुनिया में आतंक नहीं फैला पाएगा।

बेटी की भी मौत
शुक्रवार को इज़रायली एयरस्ट्राइक में नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब नसरल्लाह (Zainab Nasrallah) की भी मौत हो गई है। ज़ैनब की मौत भी हिज़बुल्लाह के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वह हिज़बुल्लाह के समर्थन में हमेशा वोकल रही है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *