Big Accident @Uttarkashi: भटवाड़ी के पास नदी में गिरा वाहन, हुआ लापता

0
  • एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी से एक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन नदी में गिरा है। जिसके चलते एसडीआरएफ की टीम ने नदी में अपना सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। ज्ञात हो कि बुधवार दोपहर भटवाड़ी से आगे भुक्की के पास एक वाहन लापता होने की सूचना पुलिस को मिली सूचना मिलने के बाद ही वाहन की खोजबीन एसडीआरएफ भटवाड़ी की टीम ने शुरु कर दी है।

2024 में उत्तरकाशी जिले में और भी हो चुके हैं हादसे…
अभी कुछ दिन पहले ही उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर सैंज में आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन नदी में गिर गया था। वाहन में छह लोग सवार थे। जिनमें से चार की मौत हो गई थी।
जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था। इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इससे पहले जुलाई 2024 में एक डंपर के यमुना नदी में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई थी। जबकि एक अन्य हादसा डामटा के पास हुआ था। जहां बाइक और कार की आमने-सामने से जोरदार हो गई थी। इस हादसे में भी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

उस समय सामने आई जानकारी के अनुसार डंपर के यमुना नदी में गिरने का हादसा ओजरी सिलाई बैंड के पास हुआ था। यहां डंपर के पहाड़ी से यमुना नदी में गिरने की सूचना मिली थी। उस समय बडकोट एसओ दीपक कठैत ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा था कि डंपर जानकीचट्टी से बड़कोट की ओर आ रहा था, जो कि ओजरी सिलाई बैंड के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ। तब बताया गया था कि वाहन में चालक ही था, जबकि हेल्पर पहले ही अपने गांव में उतर गया था।

वहीं बाइक और कार की भिड़ंत के मामले में उस समय जो जानकारी सामने आई थी उसके अनुसार जानकारी के मुताबिक हादसा यमुनोत्री हाईवे पर हुआ था। बताया गया था कि कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमें बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए थे, जिन्हें डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। यहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया था।

जबकि इससे पहले फरवरी 2024 में उत्तरकाशी जिले के बनचौरा ग्रामीण मोटरमार्ग पर 22 फरवरी की देर शाम को बड़ा हादसा हुआ था। यहां मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया था। उस समय इस हादसे के वक्त वाहन में पांच लोग सवार थे, जिसमें से ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल बताए गए थे।

उस समय जो सूचना सामने आई थी उसके अनुसार हादसा उत्तरकाशी जिले के धरासू थाना क्षेत्र में हुआ था। तत्कालीन धरासू थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया था कि गुरुवार शाम पांच बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बनचौरा ग्रामीण मोटरमार्ग पर दिवारीखोल के पास मैक्स वाहन खाई में गिर गया, जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था।

इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला था। हालांकि तबतक वाहन चालक पद्म (34) निवासी श्रीकोट की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल रीता (35) ने स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *