Uttarakhand Jobs: सिस्टम ने तोड़ा युवा बेरोजगारों का सपना

0
  • आयोग ने नहीं दी गई आयु सीमा में छूट
  • शासन के आदेश के बाद भी ये अभ्यर्थी नहीं बन सकेंगे शिक्षक

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहायक अध्यापक एलटी के 1,544 पदों के लिए हुई भर्ती में शासन के आदेश के बाद भी आयोग ने पात्र अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट नहीं दी। इसके साथ ही उत्तराखंड में सिस्टम ने बेरोजगारों का शिक्षक बनने का सपना ही तोड़ दिया।

ज्ञात हो कि शासन का यह आदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा से ठीक एक दिन पहले ही जारी हुआ। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र जारी होने के बाद इस तरह के आदेश पर अमल कर पाना संभव नहीं है। शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक एलटी के पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2020 में आवेदन मांगे थे।

भर्ती की अधिकतम आयु सीमा निकल गई
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कला विषय के बीएड धारकों के लिए यह आवेदन मांगे गए थे। बाद में इस भर्ती में कला विषय के नॉन बीएड अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया।

ये कहा था शासन ने…
शासन ने आयोग को 17 अगस्त को लिखे पत्र में कहा कि सहायक अध्यापक एलटी की कला विषय की भर्ती 2020 की रद्द हो गई थी। उस दौरान भर्ती में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, तब वे उस समय निर्धारित आयु सीमा के तहत योग्य थे लेकिन इस भर्ती में वे आयु सीमा के आधार पर योग्य नहीं हैं। ऐसे में शासन को चाहिए की वह वर्तमान भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाए या इनके वर्ष 2020 के आवेदन को मंजूर किया जाए।

बेरोजगारों के साथ खिलवाड़
शासन के द्वारा निरन्तर बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, पहले परीक्षाएं कराई जाती हैं फिर उन्हें रद् कर दिया जाता है। ऐसे में प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में बढोतरी होती जा रही है। ज्ञात हो कि शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के मुताबिक आठ अगस्त 2021 को भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी।

Government Jobs: सरकारी नौकरी का खुला पिटारा, 4405 पदों के लिए निकली भर्तियां

परीक्षा के बाद अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ बीएड अभ्यर्थियों के कोर्ट जाने के बाद वर्ष 2023 में भर्ती रद्द कर दी गई। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा चार साल बाद 18 अगस्त 2024 को सहायक अध्यापकों के 1,544 पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराई गई, लेकिन शासन के आदेश के बाद भी वे अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पाए जिनकी भर्ती के इंतजार में बीते चार वर्षों में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा निकल गई।

आयु सीमा में छूट की एक दिन पहले याद आई
शिक्षक भर्ती 18 अगस्त को थी, लेकिन शासन ने आयोग को 17 अगस्त को लिखे पत्र में कहा कि सहायक अध्यापक एलटी की कला विषय की भर्ती 2020 की रद्द हो गई थी। उस दौरान भर्ती में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, तब वे उस समय निर्धारित आयु सीमा के तहत योग्य थे लेकिन इस भर्ती में वे आयु सीमा के आधार पर योग्य नहीं हैं। ऐसे में शासन को चाहिए की वह वर्तमान भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाए या इनके वर्ष 2020 के आवेदन को मंजूर किया जाए।
वहीं इस संबंध में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारियों का कहना है पिछली भर्ती केवल एलटी कला की थी, उनके लिए आयोग ने यह विकल्प रखा था जिसे सरकार को भेजते हुए कहा गया था कि बहुत सारे अभ्यर्थी आयु सीमा पार कर जाएंगे, लेकिन सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं आया। जो अभ्यर्थी कोर्ट गए थे, उन्हें भर्ती में शामिल तो किया गया, पर आयु सीमा पार कर चुके अन्य अभ्यर्थीयों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *