Dehradun: पंचायत राज मंत्री का आवास घेरने निकले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका फिर सड़क पर ही बैठकर दिया धरना
- संगठन पंचायतों के दो साल का कार्यकाल बढ़ाने और एक राज्य एक चुनाव की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 2 साल बढ़ाये जाने की मांग को लेकर सोमवार को उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज के सरकारी आवास की ओर कूच किया।
ऐसे में पंचायत राज मंत्री के आवास का घेराव करने निकले इन उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के सदस्यों को पुलिस ने कनक चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी।
दरअसल संगठन वार्ता के लिए तारीख चाहता था, ऐसे में जब वार्ता के लिए जब तक तारीख नहीं मिली, तब तक आंदोलनकारी भारी बारिश के बीच भी सड़कों पर ही डटे रहे। इसके बाद जब संगठन के लोगों को सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से 17 सितंबर को पंचायती राज मंत्री की ओर से वार्ता के लिए लिखित आश्वासन मिला तब जाकर उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के लोग सड़क से उठे।
ये है मांग
ज्ञात हो कि संगठन पंचायतों के दो साल का कार्यकाल बढ़ाने और एक राज्य एक चुनाव की मांग को लेकर आंदोलनरत है। ऐसे में सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन न मिलने व किसी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने से नाराज संगठन की ओर से सोमवार को पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के आवास घेराव की घोषणा की थी।
इसी के चले तय समय पर परेड ग्राउंड मैदान में प्रदेशभर से पंचायत प्रतिनिधि जुटने शुरू हो गए और मंत्री आवास के लिए कूच किया। जिस पर कनक चौक पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई।
नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्यक्रम संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि संगठन की एकता को तोड़ने के लिए तरह तरह के कुचक्र चलाए जा रहे हैं ऐसे मे हमें सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के 70 हजार सदस्य आंदोलन के साथ है। सरकार को संगठन की एक सूत्री मांग को जल्द पूरा करना चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सोना सजवाण प्रमुख क्षेत्र पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह दानू, जिला पंचायत सदस्य संगठन के अनेक लोगों ने अपनी बातें भी रखी। इसी दौरान मंत्री आवास पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया गया, लेकिन संगठन ने इससे मना कर दिया।
इस आमंत्रण पर पदाधिकारियों का कहना था कि बातचीत के लिए हमें अलग से समय दिया जाए। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह और सीओ की ओर से पत्र सौंपते हुए 17 सितंबर को कैबिनेट मंत्री से बातचीत का आश्वासन दिया गया। इसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ।
तेज बारिश में भी डटे रहे प्रदर्शनकारी
प्रदर्शन के दौरान करीब तीन बजे मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश का क्रम सवा चार बजे तक जारी रहा।इस दौरान भी प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर नारेबाजी और आवास घेराव की जिद पर अड़े रहे।
बस में बैठाया तो बैरिकेडिंग से कूद गए प्रदर्शनकारीः
शांतिपूर्वक चल रहे धरना प्रदर्शन में करीब एक बजे पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठाना शुरू कर दिया।इससे प्रदर्शनकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग कूदकर मंत्री के आवास की ओर बढ़ने लगे।
आनन फानन में पुलिस ने पैसेफिक होटल के सामने बड़ी मुश्किल से प्रदर्शनकारियों को रोका।