Uttarakhand: जागेश्वर धाम में जबरन घुसने का प्रयास
- भक्तों ने सुरक्षा कर्मियों और पुजारियों से की मारपीट
देवभूमि उत्तराखंड का पांचवां धाम भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर जागेश्वर धाम ( jageshwar dham) कहलाता है। ऐसे में इसी धाम में कुछ लोगों ने जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया, जिसके चलते यहां हंगामा हो गयां
दरअसल जागेश्वर धाम में शुक्रवार की देर शाम मुख्य द्वारा बंद हो जाने के बाद ही कुछ लोगों ने जबरदस्ती मंदिर में घुसने का प्रयास किया।
आरोप है कि सुरक्षा कर्मियों और पुजारियों ने जब उन्हें रोका तो लोग उनके साथ भी धक्कामुक्की और मारपीट करने लगे। जिसके कारण यहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले का सुलझाया।
बताया जाता है कि शाम साढ़े सात बजे के बाद मंदिर समिति की ओर से आरती सम्पन्न कराने के पश्चात परंपरा के अनुसार मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था। तभी पीलीभीत से कुछ महिलाएं और पुलिस मुख्य द्वार पर पहुंचे और द्वार खोलकर अंदर जाने लगे। परंपरा है कि आरती के बाद मुख्य द्वार खोला नहीं जाता है और किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में दर्शन नहीं कराए जाते। जब सुरक्षा कर्मियों और पुजारियों ने गेट खोलने से मना किया तो वह लोग हंगामा करने लगे तो इस दौरान दोनों पक्षों में नोंकझोंक हो गई।
मौके पर सभी पुजारी और व्यापारी भी एकत्र हो गए। बाहर से आए लोगों ने मुख्य द्वार पर चढ़कर भी हंगामा किया। आरोप है कि वह कुत्तों को भी अंदर लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे।
सूचना मिलने पर दन्या थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। काफी देर के गतिरोध के बाद श्रद्धालु लौटे तो मामला शांत हो पाया। सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि मामला सुलझ गया है।