भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 15 उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट

0

नई दिल्‍ली। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सुबह ही 44 नाम घोषित कर दिए थे, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया और फिर से 15 कैंडिडेट्स की सूची जारी हुई। 29 उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने वापस लिए हैं, जो दूसरे और तीसरे राउंड के लिए घोषित किए गए थे। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले राउंड का मतदान होना है। भाजपा ने संशोधित सूची जारी करते हुए बताया है कि इसे ही मान्य माना जाए। इसके अलावा पूर्व में जारी दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची को अमान्य माना जाए।

रविवार देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग के बाद सुबह लिस्ट आई थी। अब कहा जा रहा है कि इसमें कुछ दिक्कतें थीं और जल्दबाजी में इसे जारी किया गया था। इसके बाद नए सिरे से लिस्ट जारी हुई। अब नए सिरे से विचार करके दूसरे और तीसरे राउंड की लिस्ट जारी होगी, जिसमें कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। वहीं पहले राउंड के 15 उम्मीदवारों की सूची में कोई बदलाव नहीं है। इसमें वही नाम शामिल हैं, जिन्हें पहले जारी की गई सूची में रखा गया था। रविवार को हुई मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर भाजपा के भी कई सीनियर नेता मौजूद थे। भाजपा की इस सूची में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को मौका नहीं मिला था। इसके अलावा रविंद्र रैना और कविंद्र गुप्ता को भी जगह नहीं दी गई थी।

भाजपा की लिस्ट में प्रमुख नामों में राजपोरा से अर्शिद भट शामिल हैं। वहीं शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी के नाम हैं। अनंतनाग सीट से एडवोकेट सैयद वजाहत को टिकट मिला था। किश्तवाड़ सीट से शगुन परिहार को मौका दिया गया है। अब इन सभी लोगों के दिल की धड़कनें बढ़ गई होंगी, जिनके नाम दूसरे और तीसरे चरण के लिए घोषित पहली लिस्ट में शामिल थे। संभव है कि अब आने वाली संशोधित सूची में इनमें कुछ और नाम जुड़ जाएं और कुछ लोगों का पत्ता ही कट जाए।

The post भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 15 उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *