अनुराग के सवाल से तिलमिलाई कांग्रेस तो बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति याद आई

0

नई दिल्‍ली. भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर ने बांग्लादेश में हिंदूओं पर हुए अत्याचार पर टिप्पणी की थी और कांग्रेस पर हमला बोला था. अनुराग ठाकुर ने कहा था, कांग्रेस गाजा में हुए हमले पर तो बोलती है लेकिन हिंदू लोगों पर जब हमला हो रहा है तो कांग्रेस क्यों खामोश है, जिसके बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता जय राम रमेश ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है.

बता दें, भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में 5 अगस्त को देश में तख्तापलट हुआ और प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा. देश में पिछले महीने से आरक्षण के विरोध में आंदोलन चल रहा था, जो धीरे-धीरे हिंसक हो गया. 4 अगस्त को देश में कर्फ्यू लगा दिया गया था लेकिन अगले दिन लोग कर्फ्यू तोड़कर सड़कों पर आ गए. अब देश में मोहम्मद यूनुस की लीडरशिप में अंतरिम सरकार है, लेकिन 5 अगस्त को देश में एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया. बांग्लादेश में 5 अगस्त को हिंदूओं पर अत्याचार की तस्वीर सामने आई. हिंदू समुदाय के लोगों के घर तोड़ दिए गए, लूटपाट की गई, साथ ही उनके घरों और गोदाम में आग लगा दी गई.

भाजपा के अनुराग ठाकुर के सुलगते सवाल के बाद अब जयराम रमेश ने कहा, बांग्लादेश के अंदर कुछ प्रभावशाली आवाजें उस देश की बहु-धार्मिक विरासत के संरक्षण की मांग कर रही हैं, कांग्रेस पार्टी वहां अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्तियों और पूजा स्थलों पर हुए हमलों की खबरों पर चिंता जताती है. जयराम रमेश ने कहा, कांग्रेस को उम्मीद है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अल्पसंख्यक समुदायों में फिर से विश्वास पैदा करने के लिए कदम उठाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वे सुरक्षा, सम्मान और सद्भावना के माहौल में जीते रहे. जयराम रमेश ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस मसले पर सरकार के साथ खड़े होने की पहले ही बात कह चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इससे पहले बांग्लादेश पर चिंता जताते हुए कहा था, हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उसे लेकर हम सभी चिंतित हैं. साथ ही अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए सवाल किया था, आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को गाजा की चिंता तो है मगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोलने में इनके होंठ सिल जाते हैं.

The post अनुराग के सवाल से तिलमिलाई कांग्रेस तो बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति याद आई appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *