भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेलना चाहते सूर्यकुमार यादव, छलका दर्द

0

नई दिल्‍ली । भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। सूर्यकुमार को छोटे प्रारूप का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है। हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था, जिसमें टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी। टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। गौतम गंभीर टीम के मुख्य कोच बन गए हैं। गंभीर ने राहुल द्रविड़ ली जगह ली। उन्होंने आते ही सूर्यकुमार को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया।

हार्दिक को पछाड़कर टी20 टीम के कप्तान बने

सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ते हुए टी20 टीम के कप्तान बने। हार्दिक टी20 विश्व कप के दौरान उपकप्तान थे लेकिन फिटनेस समस्याओं के कारण हार्दिक कैप्टेंसी की रेस में सूर्यकुमार यादव से पिछड़ गए। सूर्यकुमार हाल ही में समाप्त हुए श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इसलिए उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए एक मैच के लिए खुद को उपलब्ध रखा।

सूर्या ने खुद तीनों प्रारुपों में खेलने की इच्‍छा जताई

सूर्यकुमार यादव ने एक मीडिया चैनल से कहा, “मैं भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं। बुची बाबू में खेलने से मुझे इस सत्र में लाल गेंद टूर्नामेंट के लिए अच्छा अभ्यास मिलेगा।” सूर्यकुमार यादव ने आखिरी बार वनडे में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था लेकिन उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला है।

मुंबई क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने कहा, “सूर्या ने मुझे फोन करके बताया कि वह बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलना चाहता है और दूसरे मैच (27-30 अगस्त को उसी स्थान पर टीएनसीए एकादश) से उपलब्ध रहेगा। कौन ऐसा खिलाड़ी नहीं चाहेगा जो उसके जैसा हो और वह उनके लिए खेले।”

The post भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेलना चाहते सूर्यकुमार यादव, छलका दर्द appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *