वीडियो वायरल: ताजमहल में दो युवकों ने कब्रों पर डाला गंगाजल, दोनों अरेस्‍ट

0

आगरा. दो हिंदू युवकों ने ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ा दिया. शनिवार की सुबह दोनों युवक बोतल में पानी लेकर ताजमहल में घुसे. युवकों ने अंदर जाते और जल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया है. ये दावा खुद दोनों युवकों ने किया है. सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों युवक हिंदू महासभा से जुड़े बताए जा रहे हैं. पहचान मथुरा के वीनेश और श्याम के रूप में की गई है.वायरल वीडियो में दोनों युवक ताजमहल के मुख्य मकबरे में पहुंचते हैं. जिस युवक के हाथ में पानी की बोतल है वह उसे मुख्य मकबरे के अंदर कब्र पर चढ़ाता है. कब्र पर पानी डालते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है. युवक जिस पानी को कब्र पर डाल रहे हैं, वह उसे गंगाजल का दावा कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने जांच की बात कही है. पुलिस ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाए जाने की पुष्टि नहीं की है.

अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा दोनों युवकों केअंदर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया जा रहा है. महासभा का दावा है कि तेजोमहालय शिव मंदिर पर गंगाजल चढ़ाया है. हिंदू युवकों ने ताजमहल को तेजोमहालय मानते हुए मुख्य मकबरे के तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया है. दोनों युवकों को पानी की बोतल के साथ पकड़ लिया गया है. एक युवक पानी की बोतल लेकर ताजमहल के मुख्य मकबरे तक पहुंच गया और तहखाने के दरवाजे पर बोतल को उड़ेल दिया. सीआईएसफ कर्मियों ने युवक को देख लिया, उसे बोतल के साथ पकड़ा है. घटना के कुछ देर बाद ही वीडियो वायरल हो गए. सीआईएसएफ द्वारा ​पकड़े गए युवक मथुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

दोनों कांवड़ लेकर मथुरा से सुबह आगरा स्थित ताजमहल पहुंच गए. हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी सावन के महीने में कांवड़ और जल चढ़ाने के लिए ताजमहल पर जा रहे हैं. पिछले दिनों महिला कांवड़ लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंच गईं थीं. सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया था.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *