कोचिंग हादसे में NHRC का दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर मांगा कार्रवाई का जवाब
नई दिल्ली । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में बेसमेंट में चल रहे एक कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत मामले में दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने इनसे दो सप्ताह में इस हादसे को लेकर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि बेसमेंट में चल रहे इस कोचिंग सेंटर में अचानक पानी भर जाने से यूपीएसी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी।
एनएचआरसी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को पूरी दिल्ली में निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करके चल रहे ऐसे संस्थानों और कोचिंग सेंटरों की सही संख्या का पता लगाने के लिए व्यापक सर्वेक्षण कराने के लिए भी कहा है। एनएचआरसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ऐसे संस्थानों के हर विवरण का उल्लेख रिपोर्ट में किया जाए। जैसे- उनके खिलाफ लंबित शिकायतें और संबंधित विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का जिक्र आदि का उल्लेख किया जाए।
जलभराव के संबंध में अधिकारियों से कई शिकायतें की
एनएचआरसी ने कहा कि उसने मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि 27 जुलाई को बेसमेंट में चल रही दिल्ली के एक प्रमुख सिविल सेवा कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से तीन छात्र डूबकर मर गए। मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि जलभराव के संबंध में अधिकारियों से कई शिकायतें की गईं, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस दर्दनाक घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मानवाधिकार आयोग ने कहा कि समाचार रिपोर्ट की सामग्री संबंधित अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरतने का संकेत देती है।
कथित तौर पर करंट लगने एक अभ्यर्थी की मौत का भी मामला
आयोग ने दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक अन्य सिविल सेवा अभ्यर्थी की करंट लगने से हुई मौत का भी संज्ञान लिया है। आयोग के बयान में कहा गया है कि कुछ दिन पहले कथित तौर पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक और सिविल सेवा अभ्यर्थी की जलजमाव वाली सड़क को पार करते समय करंट लगने से मौत हो गई थी। बयान में कहा गया है कि आयोग ने इस मामले में भी स्वत: संज्ञान लिया है।
The post कोचिंग हादसे में NHRC का दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर मांगा कार्रवाई का जवाब appeared first on aajkhabar.in.