भारत की तरह पाकिस्तानी में शुरू होने जा रहा रियलिटी शो ‘तमाशा’, 100 दिन चलेगा ड्रामा

0

मुंबई। आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की, जहां बिग बॉस की तरह तमाशा नाम से रिएलिटी शो चलाया जाता है. अब जल्द ही इसका तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी इस रिएलिटी शो के बड़े फैंस हैं.
भारत में तो इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 छाया हुआ है. हाल ही में बिग बॉस मराठी का भी प्रोमो जारी किया गया, जिसे रितेश देशमुख होस्ट करेंगे. लेकिन इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो की सरहद पार भी बड़ी डिमांड है. जी हां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की, जहां बिग बॉस की तरह तमाशा नाम से रिएलिटी शो चलाया जाता है. अब जल्द ही इसका तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी इस रिएलिटी शो के बड़े फैंस हैं.
विनर उमर को 25 लाख रुपये इनामी राशि के तौर पर दी गई थी. तमाशा घर का लोकेशन कराची में सेट किया गया था. इसके 43 एपिसोड्स एयर किए गए थे. सेकेंड सीजन में किसकी हुई जीततमाशा सीजन 2 का आगाज 5 अगस्त 2023 को हुआ था. वहीं एक अक्टूबर 2022 को इसका फिनाले एपिसोड ARY डिजिटल चैनल पर रात 10 बजे शो टेलीकास्ट किया गया था. इस शो को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. दूसरे सीजन को भी अदनान सिद्दीकी ने ही होस्ट किया था. लेकिन सेकेंड सीजन में 14 कंटेस्टेंट्स बुलाए गए थे, और इसके 49 एपिसोड्स एयर किए गए थे.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *