सावधान ! तो दो घंटे में बंद हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर, इस कॉल से घबराएं नहीं

0

नई दिल्ली। आएगी आपको ऐसी कॉल, हैलो डियर… यह दूरसंचार विभाग है, आपको सूचित करना चाहते हैं कि आपके नाम से रजिस्टर्ड यह मोबाइल नंबर अगले दो घंटे में बंद हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 9 प्रेस करें। अनजान मोबाइल नंबर से आई कॉल रिसीव करने पर इस तरह का रिकॉर्डेड मैसेज लोगों को मिल रहा है। ऐसी कॉल से अधिकतर लोग न सिर्फ टेंशन में आ रहे हैं बल्कि हड़बड़ी में बताए गए उस नंबर को प्रेस कर यह जानने की कोशिश कर देते हैं कि आखिर उनका नंबर किन कारणों से बंद हो जाएगा। अगर आप के पास भी इस तरह का कॉल आए तो घबराएं नहीं। यह भारत सरकार का दूरसंचार विभाग नहीं बल्कि साइबर ठगों का ‘टेलीकॉम डिपार्टमेंट’ है।

साइबर पुलिस अफसर के मुताबिक बिजली बिल, गैस बिल के बाद दूरसंचार विभाग के नाम से इस नए तरीके के स्कैम का सामना दिल्ली-एनसीआर के अनेकों लोग कर रहे हैं। खुद भारत सरकार के डॉट (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन) ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को ऐसी कॉल से आगाह किया है। साइबर पुलिस अफसर के मुताबिक दूरसंचार विभाग के नाम से आ रहीं कॉल्स के अनेकों मामले पिछले कुछ समय से संज्ञान में आए हैं। रिकॉर्डेड कॉल में कहा जाता है कि मोबाइल नंबर दो घंटे बाद डिस्कनेक्ट हो जाएगा। कुछ मामलों में यह धमकी भी दी जाती है कि उनका मोबाइल नंबर अवैध एक्टिविटी में पाया गया है। ऐसी स्थिति में सतर्क रहें। डिपार्टमेंट ऐसी कॉल नहीं करता। साथ ही विदेशी ओरिजिन मोबाइल नंबरों से आने वाली वाट़सएप कॉल्स से भी सावधान रहें जिनमें फर्जीवाड़ा करने वाले लोग खुद को सरकारी अधिकारी बताते हैं।

दरअसल चक्षु डॉट यानी भारत सरकार के दूरसंचार डिपार्टमेंट का ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है जो पब्लिक को साइबर क्राइम, फाइनेंशियल फ्रॉड, खुद की पहचान बदलकर चीटिंग कॉल, एसएमएस या वाट़सएप के माध्यम से हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने की सुविधा देता है। जैसे बैंक अकाउंट, वॉलेट, सिम, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, केवासी अपडेट, सेक्सटॉर्शन से संबंधित कम्युनिकेशन हैं। लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए दूरसंचार डिपार्टमेंट कहता है कि ऐसे किसी भी फ्रॉड की जानकारी संचार साथी पोर्टल www.sancharsaathi.gov.in/sfc पर दें जहां चक्षु नाम से पेज खुलता है। वहां अपनी डिटेल्स भरें। ऐसी जानकारी मिलने से विभाग को साइबर क्राइम और फाइनेंशियल फ्रॉड से निपटने में मदद मिलती है। साथ ही अगर कोई साइबर क्राइम या फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार हो गया हो तो वह इसकी जानकारी साइबर क्राइम हेल्प नंबर 1930 और www.cybercrime.gov.in पर दें।

ये भी जान लें, आपके काम की बात है
अनजान कॉल को इग्नोर करें, दूरसंचार विभाग ऐसी कॉल नहीं करता, उस नंबर की संचार साथी के चक्षु पेज पर अवश्य शिकायत करें, फ्रॉड या धमकी पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करे, साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर कंप्लेंट करें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *