इंदौर: पंजाब नेशनल बैंक में 6 लाख की हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, यूपी का निकला लुटेरा

0

इंदौर । इंदौर में मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक शाखा स्कीम न 54 विजयनगर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक के अंदर घुसकर अपनी रायफल से फायर कर केशियर से 6 लाख 64 हजार रूपये लेकर घटनास्थल से भाग गया। जिसका पुलिस महज 24 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा स्कीम में लूट के बाद सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त इंदौर राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह एवं मनोज श्रीवास्तव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा एवं क्राइम ब्रांच से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया को निर्देशित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी विजयनगर लालकृष्णचदानी मौके पर पहुंचे। जहा थाना लसूडिया, थाना विजयनगर का फोर्स भी मौजूद था। घटनास्थल पंजाब नेशनल बैंक में मौजूद कर्मचारियो से पूछताछ कर सी.सी.टी.वी फुटेज देखे गये जिसमें आरोपित का हूलिया काले रंग की रेनकोट पहने हुये तथा आर्मी के जूते, बैग तथा पंजाब नेशनल बैंक के बाहर आरोपी द्वारा प्रयुक्त हरे रंग की मोटरसाईकल से जाते हुये फुटेज प्राप्त होने पर तत्काल डीसीपी द्वारा टीमें बनाकर स्वयं इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
एक तरफ विजयनगर पुलिस की टीम उनि अनिल गौतम, एक टीम में टीआई लसूडिया तारेश सोनी उनकी टीम तथा क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घटनास्थल से आगे बढ़ते हुये सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किये। टीमें फुटेज देखते देखते बापट चौराहे तक पहुंची उसके बाद फिर एम आर 10 पकडकर गौरी नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, लवकुश आवास विहार, अभिनंदन नगर, गौरीनगर से वीणा नगर, वीणा नगर से श्याम नगर तक पहुंची, इस दौरान सभी टीमो ने मिलकर तकरीबन 1172 सी सी टी वी कैमरे चैक किये। इस ऑपरेशन को स्वयं डीसीपी जोन-02 अभिनय विश्वकर्मा लीड कर रहे थे।
श्याम नगर में पहुंचने के बाद में रात्रि करीबन 04.30 बजे हो चुके थे फिर सारी टीमें श्याम नगर में आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त हरे रंग की मोटरसाईकल को घरो में झाक झाक कर देख रही थी। एक घर के सामने हरे रंग की मोटरसाईकल घटना से मिलती जुलती दिखाई दी। दरवाजा खटखटाने पर पडोसी बाहर आये उनसे पूछा कि क्या यह मोटरसाईकल जिसकी है क्या उसके पास बंदूक है तो उन्होने बताया कि हाँ वह व्यक्ति रिटायर्ड फौजी है और गार्ड का काम करता है और बंदूक भी रखता है। तत्काल उस घर को खुलवाया गया जहा एक महिला बाहर आई उससे जब पूछा गया कि यह मोटरसाईकल किसकी है तो उसने बताया कि मेरे पति अरूण कुमार सिंह पिता चन्द्रपाल सिंह की है पति के बारे में पूछते उसने बताया कि वह रात से ही कही चले गये है। महिला का नाम पूछते उसने अपना नाम प्रीति बताया, जब घर की तलाशी ली गई तो वहा घटना में लूटे गये 03 लाख रूपये जिस पर पंजाब नेशनल बैंक की स्लिप भी लगी हुई थी। उक्त रूपये के सम्बंध में प्रीति से पूछने पर उसने बताया कि अभी शाम 50 बजे मेरे पति ने लाकर मुझे दिये है तथा तलाशी में आरोपी द्वारा घटना में उपयोग की गई काले रंग की रेनकोट, काले रंग का बैग तथा पहने हुये जूते भी बरामद किए गए हैं।
आरोपित अरूण कुमार सिंह क्वालतीपुर नयागाँव अलीगंज एटा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है तथा इन्फेट्री (सेना का भूतपूर्व सैनिक रहा है।) जो घटना के बाद संभवतः उत्तरप्रदेश ही भागा है जिसकी तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाकर रवाना की गई है।
आरोपित अरूण कुमार सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर निवासी कालुआ तिलपुर, नया गाँव तहसील अलीगंज जिला एटा उत्तरप्रदेश हाल 306 श्याम नगर मैन सुखलिया थाना हीरानगर इंदौर।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed