हार्दिक पांड्या से तलाक की अफवाह के बीच नताशा ने बेटे के साथ छोड़ा घर, शेयर की ये तस्वीर

0

मुंबई। हार्दिक पांड्या से अलग होने और तलाक की खबरों के बीच नताशा स्तांकोविक अब मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई हैं। नताशा के साथ उनका बेटा भी नजर आ रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि नताशा गाड़ी से उतरती हैं और फिर गाड़ी से 2 बैग निकालकर बेटे के साथ जा रही हैं। इस दौरान नताशा, पैपराजी को देखकर उन्हें स्माइल देते हुए बाय भी बोलती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नताशा शायद अपने पैरेंट्स के घर सर्बिया जा रही हैं।

फोन पर बेटे का वॉलपेपर
इस दौरान नताशा के फोन ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। नताशा ने अपने फोनो पर बेटे अगसत्य का वॉल पेपर लगाया हुआ है। इस वीडियो पर लोगों ने बहुत कमेंट्स किए हुए हैं। किसी ने लिखा कि अगर उनके बीच दिक्कत है तो बच्चे के लिए ही साथ रह लेते। किसी ने लिखा कि सामान देखकर लग रहा है ज्यादा समय के लिए जा रही हैं। वहीं कोई पूछ रहा है कि वापस कब आओगी।

कहां जा रही हैं नताशा
बता दें कि एयरपोर्ट पर स्पॉट होने से पहले नताशा ने इंस्टाग्राम पर बैग पैग करते हुए फोटो शेयर की थी और लिखा था, यह साल का वो समय है। इसके साथ उन्होंने दिल, घर और एयरप्लेन इमोजी पोस्ट किया था। वहीं दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने गाड़ी की फोटो शेयर की थी जिसमें वह ड्राइविंग सीट पर बैठी थीं और साइड वाली सीट पर उनका पेट डॉग।

हार्दिक के सेलिब्रेशन से थीं दूर
नताशा और हार्दिक के बीच अनबन की खबरें तो काफी समय से आ रही थी, लेकिन हाल ही में जब भारत वर्ल्ड कप जीती तब नताशा ने ना तो भारत की जीत और ना ही हार्दिक को लेकर पोस्ट किया था जिससे तलाक की खबरों को और हवा मिल गई। वहीं जब मुंबई वापस आकर हार्दिक के घर पर सेलिब्रेशन हुआ तब पूरा परिवार वहां मौजूद था, हार्दिक का बेटा भी, लेकिन नताशा सेलिब्रेशन में नजर नहीं आई हैं।

वहीं कुछ दिनों पहले नताशा ने एक पोस्ट किया था जिसमें वह कहती हैं कि मेरी तरफ से आपको एक रिमाइंडर दोबारा। भगवान कभी आपकी लाइफ से परेशानियां दूर नहीं करते, वह बस आपके लिए रास्ता बना देते हैं। इस पोस्ट पर फैंस अनुमान लगाने लगे कि नताशा कहीं न कहीं अपने रिश्ते को लेकर बात कर रही हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *