एलन मस्क का बड़ा दावा, बोले- मेरी भी हत्या की कोशिश हुई, आने वाला समय खतरनाक है

0


वॉशिंगटन ।
अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने दावा किया है कि पिछले आठ महीने में उनकी दो बार हत्या की कोशिश हो चुकी है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमलों के बाद उन्होंने कहा, आठ महीने में उनपर दो बार हमला किया जा चुका है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर कहा कि ‘आने वाला समय खतरनाक है। दो लोग (अलग-अलग मौकों पर) पहले ही मुझे मारने की कोशिश कर चुके हैं। उन्हें टेक्सास में टेस्ला मुख्यालय से लगभग 20 मिनट की ड्राइव पर बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया गया।’

वहीं एलन मस्क गोलीबारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में खुलकर आ गए हैं। उन्होंने आगामी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन का खुलकर ऐलन कर दिया है। एलन मस्क ने यह भी कहा कि इस हमले के बाद सीक्रेट सर्विस के हेड को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह हमला दिखाता है कि सीक्रेट सर्विस सुरक्षा में नाकाम है।

इससे पहले दिन में मीडिया ने फुटेज में दिखाया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण में गोलियां चलीं, जिसके बाद उनके सिर के दाहिने हिस्से पर खून बह रहा था और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट उन्हें मंच से बाहर ले जा रहे थे। मीडिया ने कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं और ठीक हैं। मीडिया ने यह भी कहा कि गोलीबारी की जांच हत्या के प्रयास के रूप में की जा रही है और शूटर को अमेरिकी गुप्त सेवा एजेंटों ने मार गिराया।

बता दें कि एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट देने के लिए भारभरकम चंदा भी दिया है। मस्क ने ट्रंप के चुनावी अभियान काहिस्सा पीएसी नाम की एक लो प्रोफाइ एजेंसी को चंदा दिया है। यह नहीं पता चल पाया है कि उन्होंने कितनी राश दी है। बता दें कि एलन मस्का राजनीति से बाहर रहने का दावा करते रहे हैं। हालांकि वह अब अकसर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दक्षिणपंथी विचारों के समर्थन में नजर आते है। अब तक मस्क ने कभी किसी उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है। पहली बार है जब वह ट्रंप के समर्थन में खुलकर आए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *