प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण को देख ऐश्वर्या राय ने लगाया गले

0

मुंबई । जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सितारों से सजी शादी लगातार सुर्खियां बटोर रही है. सोशल मीडिया हर मिनट एक नया वीडियो सामने आ रहा है, जिसके देख फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं. इस शाही शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स तक पहुंचे और इस रॉयल वेडिंग की शान बढ़ाई.
किम कर्दाशियां, जॉन सीना से लेकर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान तक जैसे स्टार अनंत-राधिका की शादी के गवाह बने. जल्द मम्मी बनने वाली दीपिका पादुकोण भी मां उजाला के साथ अनंत-राधिका की शादी में पहुंचीं. अनंत-राधिका की शादी से ऐश्वर्या और दीपिका का एक प्यारा वीडियो भी सामने आया है, जिसने नेटिजंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण ने साथ में कोई फिल्म तो नहीं की है, लेकिन दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में फैंस को ये देखने के लिए मिला. ऐश्वर्या ने जैसे ही दीपिका को देखा, उन्होंने वैसे ही टू-बी-मॉम को एक प्यारी सी झप्पी दी. इस दौरान ऐश्वर्या इमोशनल हो गईं.

कैसा है वीडियो
वायरल वीडियो में जहां दीपिका, कैमरे की ओर पीठ करके खड़ी हैं. वहीं, ऐश्वर्या का चेहरा इस वीडियो में नजर आ रहा है, जिसमें वह कुछ इमोशनल लग रही हैं. दोनों लेडी स्टार्स के इस वीडियो पर कई यूजर रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में ऋतिक रोशन भी दीपिका और ऐश्वर्या के बराबर में खड़े दिखाई दे रहे हैं.

सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी दीपिका
दीपिका पादुकोण, पति रणवीर सिंह के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. एक्ट्रेस सितंबर में अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करेंगी. एक्ट्रेस ने फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. जैसी ही कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया, उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि, अपने बेबी बंप को लेकर दीपिका कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी रहीं. लेकिन, इन सबके बीच भी उनके सपोर्ट में लगातार उनके साथ खड़े रहे.
अनंत-राधिका की शादी में बेटी संग पहुंचीं ऐश्वर्या
आपको बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थीं. दोनों ने साथ में रेड कार्पेट पर पोज दिए थे. वहीं उनसे पहले बच्चन परिवार के बाकी लोग कार्यक्रम में पहुंचे. अभिषेक बच्चन अपने माता-पिता अमिताभ और जया बच्चन के साथ-साथ श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा, अगस्त्य नंदा और निखिल नंदा के साथ पहुंचे थे.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *