दिल्‍ली में उमसभरी गर्मी से राहत, कई इलाकों में झमाझम बारिश; दिन में छाया अंधेरा

0

Delhi braces for heavy rain as IMD issues red alert - India Today

नई दिल्‍ली । दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली के तिलक नगर, साउथ एवेन्यू समेत कई इमालकों में तेज बारिश हो रही है। आस सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे जिसमें बाद सुबह 11 बजे के करीब बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश की संभावना जताई थी जिसके बाद आज मौसम मेहरबान नजर आ रहा है।

28 जून को दिल्ली मे मॉनसून की पहली बारिश

इससे पहले 28 जून को दिल्ली मे मॉनसून की पहली बारिश हुई थी। यह बारिश इतनी तेज थी कि महज तीन घंटे की बरसात ने ही दिल्ली की सड़कों को दरिया बना दिया था। कई हादसे भी हुए और लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। इसके बाद बारिश तो हुई लेकिन केवल किसी-किसी इलाके में। पिछले कुछ दिनों से लोगों को उमरभरी गर्मी झेलनी पड़ रही थी। मौसम विभाग के बारिश के अनमान भी फेल हो रहे थे। लेकिन आज मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ और दिल्ली में बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

अगले 2 दिन कैसा रेहगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन मौसम ऐसा ही खुशनुमा रह सकता है। बुधवारवार और गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

इन दो दिन येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 12 और 13 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है। इस दिन आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दिन दिल्ली में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके बाद 4 और 15 को भी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। यानी इस पूरे हफ्ते ही दिल्ली पर मौसम मेहरबान रहेगा और लोगों को गर्मी से मुक्ति मिलेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *