मेरठ हत्याकांड के बाद डरे एक पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी ही पत्नी पर लगाया मार-पीट का आरोप

0

पन्ना, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक लोको पायलट पति की पत्नी द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़ित पति लोकेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी की क्रूरता की दास्तान सुनाई और सुरक्षा की गुहार लगाई.

बताया जा रहा है कि मेरठ में पत्नी द्वारा पति की निर्मम हत्या के बाद भयभीत लोकेश कुमार मॉझी ने पन्ना एसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनकी शादी जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही पत्नी, सास और साला मिलकर उन पर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना कर रहे थे.

शादी के बाद शुरू हुई प्रताड़ना- पीड़ित

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने एक गरीब परिवार की लड़की से शादी की थी और कोई दहेज नहीं लिया था. बावजूद इसके, पत्नी उन्हें माता-पिता से बात करने नहीं देती थी, न ही दोस्तों से मिलने देती थी. जब वह विरोध करते, तो उन पर शारीरिक हमला किया जाता.

CCTV फुटेज में कैद हुई हिंसा

पत्नी द्वारा बार-बार मारपीट किए जाने पर लोकेश ने अपने घर में CCTV कैमरे लगवा दिए. 20 मार्च 2025 को जब उनकी पत्नी ने अपनी मां और भाई को बुलाकर उनके साथ मारपीट की, तो इसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया. इस दौरान लोकेश को कई चोटें आईं, जिसके बाद उन्होंने सिटी कोतवाली, सतना में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

धमकियों से परेशान लोकेश

लोकेश ने अपने आवेदन में बताया कि जब उनकी पत्नी को पुलिस शिकायत की जानकारी हुई, तो उसने आत्महत्या करने और अपनी बेटी को मारने की धमकी दी. वह पहले भी मच्छर मारने वाली दवा पी चुकी है, जिससे लोकेश और ज्यादा डर गए हैं.

पीड़ित ने पहले अजयगढ़ थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में उन्होंने SP कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है.

अब इस मामले में पुलिस क्या कदम उठाती है, यह देखने वाली बात होगी. लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि क्या पति भी घरेलू हिंसा के शिकार हो सकते हैं और उनके लिए कानूनी सुरक्षा का क्या प्रावधान है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed