MP: शिवपुरी में बड़ा हादसा, बेतवा नदी में नाव पलटने से महिलाओं-बच्चों समेत 7 लोग डूबे

शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) में एक बड़ा हादसा हुआ है। बेतवा नदी (Betwa River) में नाव पलटने (Capsize the boat) से 7 लोग की डूब गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लोगों को बचाने का काम जारी है। डूबने वालों में चार बच्चे और तीन महिलाएं (Four children and three women) शामिल हैं। खनियाधाना थाना क्षेत्र में हुई यह घटना उस वक्त हुई जब 15 लोग नाव पर सवार होकर नदी के बीच बने टापू पर स्थित देवता के चबूतरे पर पूजा करने जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र स्थित माता टीला डैम में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया।श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से 3 महिलाओं और 4 बच्चों समेत कुल 7 लोग लापता हो गए हैं। प्रशासन ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब तक आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बताया जाता है कि रजावन गांव के 15 लोग नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। बीच रास्ते में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार कई लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आठ लोगों को बचा लिया, लेकिन तीन महिलाओं और चार बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। शिवपुरी एसपी ने बताया कि बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और जल्द लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। अभी इस घटना पर प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
ये 7 लोग लापता
1- शारदा पति इमरत लोधी (55)
2- कुमकुम पिता अनूप लोधी (15)
3- लीला पति रामनिवास लोधी (40)
4- रामदेवी पति भूरा लोधी (35)
5- कान्हा पिता कप्तान लोधी (07)
6- चाइना पिता लज्जाराम लोधी (14)
7- शिवा पिता भूरा लोधी (08)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav.) ने शिवपुरी जिले में हुई नाव दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक दुखद घटना है। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है। मृत नागरिकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद जारी करने के निर्देश दिए गए है। नाव हादसे में बचे नाविक प्रदीप लोधी ने बताया है कि सबसे पहले नाव पर सवार एक महिला को पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ देर बाद ही नाव में पानी तेजी से भरने लगा और वह डूब गई।