क्रिकेट की कमेंट्री संस्कृत में भी, जानें कहां? हो रही है इस समय

0
  • 150 से ज्यादा क्रिकेट से जुड़े नए शब्द तैयार किए गए हैं

Shri Raghunath Kirti Sanskrit University, Devprayag

देवभाषा संस्कृत जिसे समस्त भाषाओं की जननी भी माना जाता है, उसी संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री का नया अध्याय शुरू हो गया है। श्री रघुनाथ कीर्ति संस्कृत विश्वविद्यालय, देवप्रयाग में आयोजित विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में इन दिनों संस्कृत भाषा में कमेंट्री की जा रही है। यह पहल डॉ. ओम शर्मा के नेतृत्व में की गई है, जिन्होंने क्रिकेट से जुड़े 150 से अधिक नए संस्कृत शब्दों का निर्माण किया है। इन शब्दों का उपयोग करके छात्र-छात्राएं मैचों की रोमांचक कमेंट्री कर रहे हैं।

प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें प्रत्येक टीम में दो छत्राएं भी शामिल हैं। कमेंट्री में संस्कृत केे अलावा उत्तराखंड की दोनों बोलियों गढ़वाली और कुमाऊँनी में भी कमेंट्री की जा रही है। जिससे यह आयोजन और भी रोचक बना हुआ है।

डॉ. शर्मा का उद्देश्य संस्कृत को आम जनता के बीच लोकप्रिय बनाना है, ताकि लोग इस प्राचीन भाषा को आसानी से समझ सकें। भविष्य में इन नए संस्कृत शब्दों का उपयोग देश भर में होने वाले क्रिकेट मैचों में भी किया जा सकता है। यह न केवल संस्कृत भाषा को बढ़ावा देगा, बल्कि खेल प्रेमियों के लिए एक नया अनुभव भी होगा। 

संस्कृत को इन शब्दों से मिलेगी क्रिकेट की दुनिया में पहचान

संस्कृत में क्रिकेट मैच के दौरान बोले जाने वाले शब्दों से संस्कृत को पहचान मिलेगी। डॉ.श्रीओम शर्मा ने संस्कृत भाषा में क्रिकेट से जुड़े इन मुख्य शब्दों से कमेंट्री करने में मदद मिलेगी।

क्रिकेट             पट्टकन्दुकः, बल्लकन्दुकः, कन्दुकक्रीडा, क्रिकेटक्रीडा, दण्डकन्दुकप्रतियोगिता
खिलाड़ी क्रीडक:, खेलक:
    विकेट कीपर स्तोभरक्षक, त्रिदण्डरक्षकः
    बल्लेबाज फलकधारकः, बल्लाधारकः (पु.) फलकधारिका बल्लाधारिका (स्त्री)
      बल्ला फलकम्
    गेंदबाज़

गेन्दुकक्षेपकः, कन्दुकक्षेपकः गेन्दुकक्षेपिका कन्दुकक्षेपिका

       गेंद

कन्दुकः, गेन्दुकः

      रन धवनाङ्कः
   कैच आउट गृहीतः
   मैच रेफरी निर्णायक:
    कोच प्रशिक्षकः
  शॉर्ट पिच अवक्षिप्तम्
   स्टंप स्तोभः, त्रिदण्डः, दण्डिका
   वाइड बॉल अपकन्दुकः
   एल्बीडब्ल्यू पादबाधा
   नो बॉल न कन्दुकम्
   चौका चत्वारः
   छक्का षट्
   पिच क्षेप्या, क्षिपः वेदी, वेदिका
   स्टंप आउट स्तोभितः
   रन आउट धाविन्नष्टम्
   क्लीन बोल्ड गेन्दितः
   पारी इनिंग सत्रम्
   सभी आउट सर्वे निष्कान्ताः

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *