कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखती हैं हिना खान, परिवार से की थी बगावत

0

मुंबई। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा कर फैंस को शॉक्ड कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर गंभीर बीमारी के बारे में बताया है, जिसके बाद फैंस और उनको चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
इंडस्ट्री में उनके दोस्त हिना का हौंसला बढ़ा रहा है। हिना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो टीवी से लेकर ओटीटी तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। आज वो भले ही इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए परिवार वालों से बगावत करनी पड़ी थी। यहां तक कि इसकी वजह से उनकी फैमिली से रिश्तेदारों ने भी उनसे रिश्ता खत्म कर लिया था।

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान को टीवी की अक्षरा के नाम से भी जाना जाता है। आज वो इंडस्ट्री की पॉपुलर और स्टार एक्ट्रेस हैं। लेकिन, उनके लिए अभिनेत्री बनना आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने परिवारवालों से बगावत की थी। इसका खुलासा उन्होंने एक बार खुद एक इंटरव्यू में किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका परिवार बिल्कुल भी नहीं चाहता था कि वो एक्टिंग में आएं।
कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखती हैं हिना खान
हिना खान एक कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके परिवार को एक्टिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था। यहां तक कि घर में किसी की भी लव मैरिज तक नहीं हुई है। लेकिन हिना ने अपने करियर वो सबकुछ किया, जो उनके परिवार में किसी ने नहीं किया। लेकिन, इसके लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। उनका परिवार काफी सख्त था और उन्हें पढ़ने के लिए दिल्ली तक नहीं भेजना चाहता था। जैसे-तैसे उन्होंने पिता को मनाया था। लेकिन जब दिल्ली आईं तो उनके दोस्तों ने उन्हें ऑडिशन देने के लिए कहा था। ऑडिशन दिया तो लीड किरदार मिल गया और पेरेंट्स को बिना बताए मुंबई चली गई थीं।

रिश्तेदारों ने तोड़ लिया था नाता
फिर हिना खान ने मुंबई में शूटिंग शुरू की और हिम्मत करके जैसे-तैसे इसके बारे में पेरेंट्स को बताया। उन लोगों ने काफी गुस्सा किया। यहां तक कि रिश्तेदारों ने भी उनके परिवार से बात करना बंद कर दिया था। बाद में एक्ट्रेस ‘ये हैं मोहब्बतें’ में काम करके पॉपुलैरिटी हासिल की तो सभी लोग राजी हो गए। उनकी मां एक्टिंग के फिर भी खिलाफ रहीं। उनसे झगड़े तक हो जाया करते थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *