Uttarakhand: कल से शुरू होगी मसूरी समेत चार शहरों के लिए हवाई सेवा
-
सीएम धामी करेंगे शुभारंभ
देवभूमि उत्तराखंड के चार नये शहरों के लिए मंगलवार से हवाई सेवा शुरू होगी। इसमें देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर व जौलीग्रांट से मसूरी के लिए हेरिटेज एविएशन के माध्यम से हवाई सेवा संचालित होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे।
दरअसल उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर व जौलीग्रांट से मसूरी के लिए पहली बार सात सीटर हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन किया जा रहा है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर के बीच सफर आसान होगा।
किराया: इतना रहेगा
यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर सचिव सोनिका ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नई हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे। हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही नैनीताल व बागेश्वर का सफर मिनटों में तय होगा।