Chardham Yatra 2025: ग्रीन चारधाम यात्रा के तहत इस बार पुरखों की याद में पौधे रोपेंगे तीर्थयात्री
-
इस बार ग्रीन चारधाम यात्रा की होगी शुरुआत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के लिए इस बार ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान की शुरुआत की जाएगी। सरकार चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को अपने पुरखों की याद में पौधे रोपने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही चारों धामों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी ने 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा, यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया जाए। इसके लिए ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान की शुरुआत की जाए। उन्होंने यात्रा मार्गों पर शौचालयों की पूर्ण व्यवस्था के साथ पिंक टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी स्वच्छता अभियान चलाएं।