ब्रिटेन में आम चुनाव से पहले इस नेता से हुई सुनक की बहस, अवैध प्रवासन पर हुए जवाबी हमले

0

ग्रेट ब्रिटेन। ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव होने वाले है। इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर के बीच टीवी डिबेट हुई। डिबेट में जमकर दोनों नेताओं ने एक दूसरे को घेरा। ऋषि सुनक के लिए ये बहस काफी अहम है क्योंकि एक हालिया सर्वे बताता है कि सुनक, स्टार्मर से 20 अंको से पीछे चल रहे हैं।

ऐसे में प्रधानमंत्री ने एक मौका नहीं छोड़ा अपने विपक्षी नेता पर हावी होने का। सुनक ने अपने भाषण में बताया कि क्यों वो ही एक बेहतर विकल्प हैं। स्टार्मर पर हमला बोलते हुए ऋषि सुनक ने प्रवासन, टैक्स और महिलाओं के अधिकारों पर देश के साथ सीधे न होने का आरोप लगाया। उन्होंने जनता से लेबर पार्टी के सामने सरेंडर न करने की अपील की। स्टार्मर ने भी सुनक पर जवाबी हमले किए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सुनक इतने अमीर है कि वो आम ब्रिटेन के लोगों की समस्याओं को समझने में सक्षम नहीं है।

सर्वे में दावा, लेबर पार्टी जीत की ओर

ऋषि सुनक ने कहा है कि सिर्फ बदलाव की बात करने से बदलाव नहीं आता है। सुनक ने अपने भाषण में लोगों को भरोसा दिलाया कि वह टैक्स और वेलफेयर को कम करेंगे। ताकि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले और उनकी बचत हो। इस बहस में दोनों ही कैंडिडेस ने बराबर 50 फीसदी प्वांइट हासिल किए। बेस्ट फॉर ब्रिटेन एनालिसिस ने अपने चुनाव सर्वे में दावा किया है कि संसदीय चुनाव में PM सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक की सबसे बुरी हार झेलनी पड़ेगी। इसमें कहा गया है कि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को कम से कम 250 सीटों का नुकसान होगा। लेबर पार्टी 468 सीटों के साथ जीत जाएगी।

ब्रिटेन में अवैध प्रवासन एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। इसे कम करने को लेकर लेबर नेता स्टार्मर ने कहा कि वे प्रवासियों को उनके देश (ईरान, सीरिया, अफगानिस्तान) वापस भेज देंगे। उनके इस बयान पर सुनक ने उन्हें तुरंत घेर लिया। सुनक ने कहा कि क्या स्टार्मर ईरान में खामेनई के साथ बैठक करेंगे? क्या वे तालिबान के साथ इससे जुड़ी डील कर पाएंगे? ये सिर्फ बकवास बातें हैं। आप जनता को मूर्ख समझना बंद कर दीजिए। सुनक ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद जुलाई में ही अवैध प्रवासियों को रवांडा भेजना शुरू किया जाएगा

दोनों नेता आलाचनाओं से घिरे

सुनक का अभियान शुरू से ही संघर्षपूर्ण रहा है। उन्होंने डाउनिंग स्ट्रीट में भारी बारिश के बीच चुनाव की शुरुआत की और डी-डे स्मारक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के कारण उनकी भारी आलोचना हुई। उन्हें सट्टेबाजी घोटाले से भी जूझना पड़ा, क्योंकि दो उम्मीदवारों सहित पार्टी के पांच अधिकारियों की प्रारंभिक चुनाव के समय लगाए गए दांवों की जांच की गई थी।

स्टार्मर को सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी आलोचना का सामना करना पड़ा है, मतदाताओं द्वारा उन पर एक स्क्रिप्ट से चिपके रहने और रोबोटिक होने का आरोप लगाया गया है, और वह सार्वजनिक सेवाओं में बहुत आवश्यक सुधारों को कैसे फंड करेंगे, इस बारे में पर्याप्त जानकारी देने में नाकाम रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *