Dehradun News: नगर निगम तैयार…शपथ ले रही है शहर की सरकार – Video

0
  • मुख्यमंत्री धामी सहित विधायक रहेंगे मौजूद

नगर निगम देहरादून में नवनियुक्त मेयर और पार्षदों को आज शपथ दिलवाई जा रही है। शपथ के दौरान मुख्यमंत्री धामी और विधायकों सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद हैं। पिछले कई दिनों से नगर निगम देहरादून में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है। जबकि बृहस्पतिवार सुबह से ही इसको लेकर नगर निगम में युद्ध स्तर से तैयारी चल की गईं। मंगलवार को इस संबंध मे हुई घोषणा के बाद से ही तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके तहत बुधवार शाम तक पार्किंग को खाली कराकर उसकी सफाई करा दी गई थी।

इसके अलावा पार्षदों के बैठने के लिए भी सभागार के बराबर वाले कक्ष में आज सुबह तक मेज कुर्सियां लगाकर तैयारी कर ली गईं। वहीं बृहस्पतिवार सुबह से पार्किंग में टेंट लगाने की तैयारी शुरू हुई। नगर निगम के अधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भी दे दिया गया था।

शाम पांच बजे शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह

मेयर और पार्षदों को शाम पांच बजे शपथ दिलाना तय किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे कई पार्षद

पूर्व में ये जानकारी आई कि, कार्यक्रम के दौरान करीब चार-पांच पार्षद ऐसे हैं, जो किसी ना किसी वजह से शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह अधिकारियों को फोनकर अपने ना आने का कारण बता रहे हैं साथ ही इसका रास्ता भी पूछ रहे हैं। नगर आयुक्त नमामी बंसल के अनुसार यदि कोई आपात स्थिति की वजह से पार्षद समारोह में नहीं आ पाते हैं, तो उनको बाद में शपथ दिलवा दी जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *