Good News From Jolly Grant Airport: देहरादून और कुल्लू के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू, जानिए किराया और शेड्यूल

0
Good News From Jolly Grant Airport

Good News From Jolly Grant Airport

Dehradun News: देहरादून एयरपोर्ट से मंगलवार को देहरादून-कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी। पहली उड़ान में कुल 59 यात्रियों ने यात्रा की।

दरअसल देहरादून से कुल्लू और कुल्लू से देहरादून आने-जाने वाले यात्रियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लाभ मिलेगा। देहरादून एयरपोर्ट पर यह पहला मौका है जब हिमाचल प्रदेश के लिए फ्लाइट शुरू की गई है।

एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 9I-801 कुल्लू से 13 यात्रियों को लेकर सुबह 8:25 बजे देहरादून एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। फ्लाइट सुबह 9:35 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। करीब आधे घंटे देहरादून एयरपोर्ट पर रुकने के बाद एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 9I-802 देहरादून से 46 यात्रियों को लेकर सुबह 10 बजे कुल्लू के लिए रवाना हुई। यह फ्लाइट 11:20 बजे कुल्लू पहुंची। एलायंस एयर ने अपने 72 सीटर एयरक्राफ्ट से फ्लाइट को शुरू किया है।

यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को देहरादून-कुल्लू के बीच उड़ान भरेगी। इससे देहरादून से कुल्लू और कुल्लू से देहरादून आने-जाने वाले यात्रियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लाभ मिलेगा। देहरादून से कुल्लू का एक व्यक्ति का किराया 3999 रुपये है।

इस फ्लाइट के बाद एलायंस एयर की देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली, अयोध्या, अमृतसर, पंतनगर और कुल्लू की कुल पांच उड़ानें हो गई हैं, जो अपने शेड्यूल के हिसाब से उड़ानें भर रही हैं।

देहरादून-कुल्लू के बीच पहली बार सीधी फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन संचालित की जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर सप्ताह में सभी दिन संचालित होगी। संभावना है कि इस फ्लाइट को अच्छे पैसेंजर मिलेंगे।
-प्रभाकर मिश्रा, एयरपोर्ट निदेशक, देहरादून

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *